गोराडीह में मनरेगा कार्यालय मिला बंद
गोराडीह : सदर अनुमंडलाधिकारी आशीष नारायण गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय व मनरेगा कार्यालय को बंद पाया. इस पर उन्होंने दोनों विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इससे पहले एसडीओ ने मोहनपुर पंचायत में उन्होंने सात निश्चय के तहत बने वाटर प्लांट व जलापूर्ति […]
गोराडीह : सदर अनुमंडलाधिकारी आशीष नारायण गोराडीह प्रखंड व अंचल कार्यालय पहुंचे. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय व मनरेगा कार्यालय को बंद पाया. इस पर उन्होंने दोनों विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. इससे पहले एसडीओ ने मोहनपुर पंचायत में उन्होंने सात निश्चय के तहत बने वाटर प्लांट व जलापूर्ति के लिए बिछाये पाइप की जांच की, लेकिन उन्होंने पाया कि वार्ड संख्या चार में जलापूर्ति आरंभ नहीं हुई है. इसपर उन्होंने संबंधित अधिकारी को अविलंब जलापूर्ति प्रारंभ करने का निर्देश दिया. डीलर विपिन दास की जनवितरण प्रणाली दुकान की जांच करने पहुंचे, तो दुकान बंद मिली. उन्होंने डीलर पर कार्रवाई का निर्देश किया.