गायब मिले दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी
पीरपैंती : प्रखंड कार्यालय में कहलगांव के एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पूर्व में लगे कैंपों का भौतिक निरीक्षण करने, नावों का निबंधन करने और जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये. आरटीपीएस कर्मियों को उन्होंने कार्यशैली […]
पीरपैंती : प्रखंड कार्यालय में कहलगांव के एसडीओ सुजय कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बुधवार को बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की. बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में पूर्व में लगे कैंपों का भौतिक निरीक्षण करने, नावों का निबंधन करने और जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिये. आरटीपीएस कर्मियों को उन्होंने कार्यशैली में सुधार करने को कहा. ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने के लिए बिहार-झारखंड की सीमा पर बने चेकपोस्ट का भी एसडीओ ने निरीक्षण किया. वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गायब थे. उन्होंने बीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जांच के समय वहां सिर्फ दो होमगार्ड के जवान थे.
एसडीओ के साथ डीसीएलआर रवि कुमार चौहान, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ नागेंद्र कुमार के अलावा जिला मुखिया संघ के कार्यकारी अध्यक्ष झुंपा सिंह व अन्य लोग थे.