गोली मारने आया बदमाश हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार
नाथनगर : बुधवार देर शाम मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला निवासी विनय यादव को मारने उनके घर बदमाश आ धमके. कमर से हथियार निकालते ही विनय के लोगों ने देख लिया और उसे खदेड़ दिया. इस दौरान वो भगकर वह बलुआटोला के विजय साह के बाथरूम में घुसकर छिप गया. पुलिस ने मौके से गिरफ्तार […]
नाथनगर : बुधवार देर शाम मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला निवासी विनय यादव को मारने उनके घर बदमाश आ धमके. कमर से हथियार निकालते ही विनय के लोगों ने देख लिया और उसे खदेड़ दिया. इस दौरान वो भगकर वह बलुआटोला के विजय साह के बाथरूम में घुसकर छिप गया. पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश की पहचान करेला के ही अनुज यादव के रूप में हुई है. उसके पास से एक पिस्टल व आठ जिंदा गोली बरामद हुआ है. लोगों ने पुलिस को बताया कि विनय बलुआटोला आया था, तभी अनुज चार पांच साथियों के साथ वहां आया और विनय के पास खड़े हो गये. मौका देख अनुज ने कमर से हथियार निकालने लगे इस दौरान लोगों ने देख लिया. थानाप्रभारी नसीम खान ने बताया कि अनुज के पास से हथियार और गोली मिली है.