टेकानी में ही बनेगा माल गोदाम : जीएम

भागलपुर: रेलवे के माल गोदाम के लिए टेकानी का स्थल निरीक्षण करने आये पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कहा कि टेकानी में ही माल गोदाम बनेगा. इसके लिए पूरा प्लान तैयार है. निरीक्षण के लिए सारी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को दी जायेगी. बोर्ड से अनुमति मिलने के साथ ही इस प्रोजेक्ट पर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2014 11:15 AM

भागलपुर: रेलवे के माल गोदाम के लिए टेकानी का स्थल निरीक्षण करने आये पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने कहा कि टेकानी में ही माल गोदाम बनेगा. इसके लिए पूरा प्लान तैयार है. निरीक्षण के लिए सारी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को दी जायेगी.

बोर्ड से अनुमति मिलने के साथ ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जायेगा. श्री कुमार भागलपुर रेलवे स्टेशन के अतिथि गृह में मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

श्री गुप्ता ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि दो व तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर माइक्रो शेड है, यहां पर दो बड़ा शेड बनाया जायेगा.

मालदा डिवीजन को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला भागलपुर रेलवे स्टेशन अपने मॉडल स्टेशन के मानक को पूरा कर रहा है कि नहीं, इस सवाल के जवाब में जीएम ने कहा कि भागलपुर स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में संवारा जा रहा है. फूड प्लाजा बनने में हो रहे देरी पर उन्होंने कहा कि संवेदक को अनुमति दे दी गयी है. डीआरएम कार्यालय को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहना है. अभी प्रभार लिये दो माह ही हुए हैं. उन्होंने भागलपुर स्टेशन का भी निरीक्षण किया.

2016 तक बन कर तैयार हो जायेगा दुमका-हंसडीहा रेलखंड

श्री गुप्ता ने बताया कि भागलपुर से दुमका को जोड़नेवाले हंसडीहा -दुमका रेलखंड का काम तेजी से चल रहा है, 2016 तक यह काम पूरा हो जायेगा. इसबाद रामपुर हाट तक रेलखंड बिछाने का काम होगा.

ड्रेनेज का काम तीन सप्ताह में पूरा होगा

बारिश में पूरे स्टेशन परिसर में पानी जमा रहता है. इस समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज का काम तीन सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. जिलाधिकारी ने इसके लिए अनुमति दे दी है . ड्रेनेज को सड़क के बाहर के नालों में मिलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version