भागलपुर : सदर अस्पताल के ओपीडी में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड में हमेशा ही शॉर्ट सर्किट से आग लगने का खतरा बना रहता है. इतना ही नहीं यहां एक्स-रे मशीन और डेंटल मेडिकल उपकरण में भी अक्सर करंट आ जाता है. बार-बार चिंगारी निकलने से मरीज और स्वास्थ्यकर्मियों में खौफ का माहौल है. गुरुवार को ओपीडी में लगे मुख्य बोर्ड में चिंगारी बंद होने के बाद भी आग धधकती रही. इसे देख इलेक्ट्रीशियन भी वहां जाने से कतराते रहे. स्वास्थ्यकर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए इलेक्ट्रीशियन को बुलाया.
इलेक्ट्रीशिायन ने बोर्ड के आसपास सुरक्षित घेरा बना दिया. साथ ही लिख दिया कि इसमें फुल करंट है. आसपास कोई न आये और न ही अपने बच्चों को इधर आने दें. इलेक्ट्रीशियन के अनुसार सदर अस्पताल की बिजली व्यवस्था गड़बड़ है. यहां लोड बढ़ गया है. इससे किसी भी समय आग लग सकती है.