भागलपुर : 12 जुलाई को पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ जिले के शक्ति केंद्र प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक के पहले शुक्रवार को शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक जिले के लगभग सभी मंडलों में आयोजित की गयी. जिसमें जिला के प्रमुख पदाधिकारियों ने पहुंचकर शक्ति केंद्र प्रभारियों को 12 जुलाई को पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होने वालेे बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी दी और मंडल अध्यक्ष से उनके क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों का मोबाइल नंबर वॉट्सएप नंबर, पूरा पता, फोटो व वाहन की जानकारी नंबर सहित जमा किया गया.
साथ ही सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों को बैठक में जाने से पूर्व सारी तैयारियों पर विशेष जोर देकर कहा गया कि, 9 जुलाई को विधानसभा वाइज होने वाले शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक में आने से पहले अपने बूथों की कमेटी और उसका मोबाइल नंबर वॉट्सएप नंबर, उनके वाहन की जानकारी के साथ बैठक में आये ताकि 12 से पहले सभी मंडल की समीक्षा हो जाये. 12 जुलाई को पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों से सीधा संवाद कर बूथ जीतो चुनाव जीतो के आधार पर टिप्स देने वाले हैं. बैठक आगामी लोकसभा के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बैठक में मुख्य रूप से डॉ प्रीति शेखर नाथ नगर मंडल, रोशन सिंह जगदीशपुर मंडल, राजकुमार पंजियारा व मुकुल कुमार सबौर मंडल, सरस्वती कुमार शिवनारायणपुर मंडल,पवन मिश्रा नंदलालपुर मंडल,मुरारी पासवान कहलगांव दक्षिणी, मुकेश सिंह कहलगांव नगर, कन्हाई मंडल सनोखर, कुमार संजीव शाहकुंड, दिलीप निराला पीरपैंती उत्तरी, गुड्डू शुक्ला सुलतानगंज उत्तरी, श्यामल किशोर मिश्रा सुलतानगंज नगर, अरुण राय सुलतानगंज दक्षिणी, देवव्रत घोष गोराडीह व सन्हौला मंडल में उपस्थित थे. वहीं शेष मंडल में 9 जुलाई तक बैठक की जायेगी. जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रोशन सिंह ने दी.