नहीं सुधर रहे हालात आधा शहर अंधेरे में

झुरखुरिया जंगल में फिर मुख्य लाइन में फॉल्ट बिजली आपूर्ति चरमरायी भागलपुर : आंधी न बारिश फिर भी सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र (पीएसएस) को जाने वाली 33 हजार वोल्ट की मुख्य लाइन में फॉल्ट से शुक्रवार रात तकरीबन आठ बजे से बिजली गुल हो गयी. पूर्वी शहर अंधेरे में डूब गया. दरअसल, बरारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2018 4:33 AM

झुरखुरिया जंगल में फिर मुख्य लाइन में फॉल्ट बिजली आपूर्ति चरमरायी

भागलपुर : आंधी न बारिश फिर भी सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र (पीएसएस) को जाने वाली 33 हजार वोल्ट की मुख्य लाइन में फॉल्ट से शुक्रवार रात तकरीबन आठ बजे से बिजली गुल हो गयी. पूर्वी शहर अंधेरे में डूब गया. दरअसल, बरारी विद्युत उपकेंद्र की मुख्य लाइन पर ही सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र स्थापित है. मुख्य लाइन में फॉल्ट आने से लोगों को खासी परेशानी हुई. देर रात तक न तो फॉल्ट दूर हो सका और न ही आपूर्ति सुचारु हो सकी. बता दें कि इससे पहले तीन जुलाई को इस लाइन में फॉल्ट आने से नौ घंटे तक बिजली ठप रही थी. इससे पहले भी पूरे दिन बिजली ट्रिप करती रही और लोग परेशान रहे. शाम पांच बजे के बाद पीक आवर में भी बिजली कटती रही. इसके बाद मुख्य लाइन ब्रेकडाउन हो गया.
वहीं शहर दूसरे विद्युत उपकेंद्र की भी आपूर्ति कुछ ठीक नहीं रही. सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र के भीखनपुर और घंटाघर फीडर की बिजली आती-जाती रही, जिससे लोग परेशान रहे और आक्रोशित नजर आये.
फाॅल्ट ढूंढ़ने में लगा समय
बिजली गुल होने के कुछ देर बाद ही बिजली विभाग के अधिकारी ने लाइन मैन को फॉल्ट ढूंढ़ने भेजा. लेकिन फाॅल्ट को ढूंढ़ने में मशक्कत करनी पड़ी. इस वजह से देर रात तक बिजली गुल रही.
यहां-यहां बिजली रही गुल
रानी तालाब, जवाहरीपुर, जीरोमाइल, बरारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, जेल रोड, तिलकामांझी, लाल बाग, मायागंज, कटहलबाड़ी, खंजरपुर, घूरनपीर बाबा चौक, एसएम कॉलेज रोड, आदमपुर चौक, मानिक सरकार चौक आदि.

Next Article

Exit mobile version