18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू बाजार से 118 बोतल कफ सीरप बरामद, एक गिरफ्तार

उर्दू बाजार से 118 बोतल कफ सीरप बरामद, एक गिरफ्तार

तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार में सोमवार देर रात की गयी छापेमारी में पुलिस ने मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने 118 बोतल नशीले कफ सीरप के साथ उर्दू बाजार के ही रहने वाले अभिमन्यु को गिरफ्तार किया है है. पुलिस ने उसे देर रात तक उससे पूछताछ की. उसने नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े कई लोगों की जानकारी दी है. इधर,पुलिस प्राप्त जानकारी के सत्यापन और जांच में जुट गयी है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर तातारपुर पुलिस उर्दू बाजार निवासी अभिमन्यु पर नजर रख रही थी. सोमवार को उसके पास नशीली कफ सीरप की खेप पहुंचने की जानकारी मिली. पुलिस अभिमन्यु के साथ ही उसे सप्लाई देने वाले को गिरफ्तार करने की ताक में थी. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही आपूर्तिकर्ता निकल गये. इधर पुलिस ने तुरंत अभिमन्यु के घर पर छापेमारी की. उसके कमरे से बरामदगी हुई. विशेष अभियान में 10 गिरफ्तार जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में भागलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किये गये 10 अभियुक्तों को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया. कोर्ट के निर्देश पर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवैध खनन के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में पुलिस ने 2 हाइवा ट्रक जब्त किया है. वहीं अन्य मामलों में एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन की बरामदगी की है. अभियान के दौरान विभिन्न थानों की पुलिस ने 5 जमानती और 4 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया है. यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से एक लाख 8 हजार 500 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें