गैस सिलिंडर विस्फोट हादसा : गनीमत की छत टीन का था, बच गयी तीन की जान
भागलपुर : परबत्ती में हुए गैस सिलिंडर विस्फोट में सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की जान छत में लगी टीन ने बचा ली. तेज आवाज के साथ गैस गोदाम की दो मंजिली इमारत का मलबा नीचे गिरने लगा. भवन के पास ही टीन के मकान में रामरूप ठाकुर अपने दस वर्षीय पोता […]
भागलपुर : परबत्ती में हुए गैस सिलिंडर विस्फोट में सोमवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की जान छत में लगी टीन ने बचा ली. तेज आवाज के साथ गैस गोदाम की दो मंजिली इमारत का मलबा नीचे गिरने लगा. भवन के पास ही टीन के मकान में रामरूप ठाकुर अपने दस वर्षीय पोता हर्ष आनंद और भाभी कमला देवी के साथ थे.
ये सभी घर में सो रहे थे. तभी दो मंजिली इमारत का मलवा टीन पर गिर पड़ा. तेज आवाज को सुन रामरूप ठाकुर हर्ष को लेकर भागने लगे. तभी टीन पर गिरा मलवा इनके शरीर पर गिर गया. कमरे में सोयी कमला देवी भी इसके चपेट में आ गयी. यह देख आसपास के लोग बचाव के लिए भागे. किसी तरह लोगों ने टिन हटाकर बाहर निकाला गया.
रामरूप के बेटे अनमोल ने बताया कि, टिन के नीचे आने से हर्ष के पैर और हाथ में चोट आयी है. कमला देवी ड्रम के पास सोयी थी इसलिए उनके सर पर चोट लगी. रामरूप भी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. गैस एजेंसी के मालिक की लापरवाही के कारण घटना हुई है. मोहल्ले में पचास से ज्यादा घर है. इन घरों में रहने वाले लोगों की चिंता गैस एजेंसी मालिक को नहीं थी.