गैस सिलिंडर विस्फोट से दो मंजिला विवाह भवन ध्वस्त, तीन लोग मरे
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती इलाके में मौजूद शंकर गैस एजेंसी परिसर स्थित शांति विवाह भवन में शादी समारोह के दौरान गैस सिलिंडर के विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गयी. विस्फोट में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. विस्फोट इतना जोरदार था कि विवाह भवन का एक हिस्सा समेत विवाह […]
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती इलाके में मौजूद शंकर गैस एजेंसी परिसर स्थित शांति विवाह भवन में शादी समारोह के दौरान गैस सिलिंडर के विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत हो गयी. विस्फोट में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. विस्फोट इतना जोरदार था कि विवाह भवन का एक हिस्सा समेत विवाह भवन से सटे तीन मकान धराशायी हो गये, जबकि इलाके के करीब आधा दर्जन घरों की दीवारों में दरार आ गयी.
घटना के बाद घायलों को आनन-फानन में लोग टेंपो, पिकअप आदि वाहनों से इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया. मामले में तातारपुर थाना में पुलिस के बयान पर शंकर गैस एजेंसी संचालक और विवाह भवन संचालक के विरुद्ध लापरवाही बरतने का केस दर्ज कराया गया.
डेढ़ घंटे में जमालपुर से पहुंचती बरात
घटना सोमवार शाम की है, जब शांति विवाह भवन में परबत्ती चौक के समीप रहनेवाले टीके साह की बेटी ज्योति की शादी की तैयारी चल रही थी. डेढ़ घंटे में बरात विवाह भवन के चौखट पर पहुंचती, पर उससे पहले ही एक बड़े हादसे ने विवाह स्थल को मातम स्थल में बदल दिया. शाम 5.25 बजे विवाह स्थल के पिछले हिस्से में मौजूद गार्डन में बनी रसोई में करीब एक दर्जन मजदूर खाना बनाने में लगे हुए थे.
तभी एकाएक विवाह भवन परिसर में एक सिलिंडर विस्फोट कर गया. इसमें विवाह स्थल के गार्डन में बना पक्का रसोई का हिस्सा और उसके नीचे का गोदाम धराशायी हो गया. विवाह भवन से सटे दो मकान गिर गये. इसके अलावा विवाह भवन के पास दो परती जमीन की चहारदिवारी गिर गयी, जबकि आधा दर्जन घरों के दीवारों में दरारें आ गयीं. देखते ही देखते विवाह स्थल पर मातम पसर गया. सभी जगह चीखने-चिल्लाने की आवाज गूंज रही थी.
प्रभारी डीएम हरिशंकर प्रसाद ने कहा िक घटना को लेकर प्रशासन गंभीर है. हादसे के पीड़ितों को बेहतर इलाज के लिए व्यवस्था की गयी है. मायागंज अस्पताल में सभी तरह के टेस्ट व इलाज मुफ्त कर दिये गये हैं. हादसों की जांच होगी और जिम्मेवार को छोड़ा नहीं जायेगा.
सिलिंडर िवस्फोट
मलबे के नीचे से लोगों ने निकाला शव : स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गये. जैसे-जैसे लोगों को मलबे के नीचे से निकाला जा रहा था, वैसे-वैसे मुख्य सड़क पर पाये जाने वाले टेंपो, सवारी और पिकअप गाड़ियों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था. परबत्ती सड़क पर लोगों की भीड़ लग गयी. इलाका खाकी वर्दीधारियों से भर गया. छह थानों की पुलिस समेत सदर एसडीओ, सिटी डीएसपी और डीएसपी विधि व्यवस्था मौके पर पहुंचे.
कमरे के बेसमेंट से 50 कॉमर्शियल सिलिंडर बरामद
लोगों द्वारा मलबा हटाकर लोगों को निकालने के बाद मलबा को हटाने और उसमें दबे शवों को निकालने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन मंगायी गयी. जेसीबी मशीन के पहुंचते ही एक बड़े दीवार के टुकड़े को हटा कर उसके नीचे दबे एक युवक के शव को निकाला गया. उसके बाद मलबा निकालने की प्रक्रिया जारी रही.
मलबा हटाने के दौरान विवाह भवन के गार्डन में बने कमरे के बेसमेंट से करीब पचास कॉमर्शियल सिलिंडर बरामद किये गये. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी.
िवस्फोट के बाद थर्राया परबत्ती, मची चीख-पुकार
जोरदार धमाके के साथ परबत्ती में दो मंजिला इमारत के जमींदोज होते ही अफरातफरी मच गई. धमाका इतना जोरदार था कि, पूरा इलाका अचानक से सन्न रह गया और आस-पास के लोग खौफजदा हो अपने-अपने घरों से भागकर बाहर निकल आए. शादी की सरगर्मिया देखते ही देखते मातमी मंजर में तब्दील हो गईं और इमारत के मलबे में दबे लोग चीखते-पुकारते मदद की गुहार लगाने लगे.
जिस किसी को भी इस हादसे की जानकारी मिली, वही घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा और मलबे में दबे लोगों को निकालने और उनकी मदद में जुट गया. आसपास के कुछ मकान भी धमाके की जद में आ गये. चारों ओर खून से लथलथ और मलबे में फंसे लोगों के बीच सबकी कातर निगाहों से अपने अपनों की तलाश में जुट गईं.
मौके पर पहुंची छात्रों की भीड़, पुलिस ने भांजी लाठियां
भागलपुर : गैस सिलिंडर के विस्फोट की आवाज सुनकर छात्रों की भीड़ घटना स्थल पर पहुंच गयी थी. घटना के बाद किसी अन्य अनहोनी से निबटने के लिए रेपिड एक्शन फोर्स, एसडीआरएफ व अन्य पुलिस बल तैनात कर दिये गये थे. छात्रों की भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस बीच-बीच में लाठियां भांज रही थीं.
हालांकि इसमें किसी छात्रों को किसी तरह की चोट नहीं लगी. सभी खुद को सुरक्षित करने के लिए आसपास की दुकान व लॉज में चले गये. गैस सिलिंडर के विस्फोट से आसपास का क्षेत्र दहल गया था. लोगों को भूकंप सा आभास हुआ. इससे लोग रिहायशी इलाके में गैस गोदाम हटाने की भी मांग कर रहे थे. विवाह भवन के आसपास जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा था तो स्थानीय लोग पूरी घटना की जानकारी लेने के लिए एक-दूसरे से संपर्क कर रहे थे.