महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज का परिनिर्वाण दिवस आज
भागलपुर: महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को ध्यानाभ्यास, पुष्पांजलि, भंडारा व सत्संग का आयोजन होगा. इसे लेकर कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम को सजाया जा चुका एवं सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. उक्त जानकारी देते हुए आश्रम प्रवक्ता डा गुरु प्रसाद बाबा ने बताया ध्यान शिविर प्रात: तीन से […]
भागलपुर: महर्षि मेंहीं परमहंस महाराज के परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को ध्यानाभ्यास, पुष्पांजलि, भंडारा व सत्संग का आयोजन होगा. इसे लेकर कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम को सजाया जा चुका एवं सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
उक्त जानकारी देते हुए आश्रम प्रवक्ता डा गुरु प्रसाद बाबा ने बताया ध्यान शिविर प्रात: तीन से चार बजे, पांच से छह बजे, 10 से 11 बजे, दो से तीन बजे होगा. तीन बजे सत्संग कार्यक्रम होगा, जिसमें आचार्य श्री हरिनंदन बाबा समेत अन्य संत महर्षि मेंहीं के कृतित्व व जीवन चरित्र की महिमा पर प्रकाश डालेंगे.
उन्होंने बताया चार जून को महर्षि संतसेवी महाराज का भी परिनिर्वाण दिवस है. ध्यान शिविर में 101 साधक हिस्सा लेंगे. ध्यान शिविर के लिए मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, बांका आदि स्थानों के साधक आश्रम पहुंचे हुए हैं.