profilePicture

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 19 को

भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह विभिन्न जिलों में इस वर्ष भी 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव से लेकर शहर तक के सभी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. भागलपुर जिले के बच्चों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 6:54 AM
भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित करने के लिए प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह विभिन्न जिलों में इस वर्ष भी 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव से लेकर शहर तक के सभी प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. भागलपुर जिले के बच्चों को 19 जुलाई को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए समारोह का आयोजन किया जायेगा. सम्मान समारोह के आयोजन स्थल की जानकारी 19 जुलाई से पहले प्रभात खबर में समाचार के माध्यम से दी जायेगी.
इन बच्चों को मिलेगा सम्मान: इसमें वैसे सभी बच्चे शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने इस वर्ष (2018) मैट्रिक या इंटर (कॉमर्स, आर्टस, साइंस) की परीक्षा में बिहार बोर्ड से 70 प्रतिशत, सीबीएसइ से 90 प्रतिशत, आइसीएसइ से 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक के साथ पास किया है. वैसे बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा, जिन्होंने इस वर्ष किसी अन्य विधा में भी उल्लेखनीय काम किया हो. ऐसे जिले भर के बच्चों को एक साथ सम्मानित किया जायेगा.
ऐसे होंगे समारोह में शामिल: प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभावान बच्चों को शामिल करने के लिए स्कूलों से बच्चों की सूची आमंत्रित की गयी है. कई स्कूलों ने सूची उपलब्ध भी करा दी है. इसके अलावा अगर कोई बच्चे सम्मान समारोह में शामिल होने की अर्हता रखते हैं, तो वे अपने मार्क्सशीट की फोटोकॉपी पर घर का पूरा पता व मोबाइल नंबर लिखकर प्रभात खबर के कार्यालय में जमा कर सकते हैं. प्रभात खबर कार्यालय का पता है . स्वामी विवेकानंद पथ, सीएमएस हाइस्कूल के सामने, आदमपुर, भागलपुर.
विशेष जानकारी के लिए करें वाट्सएप नंबर पर संपर्क :

Next Article

Exit mobile version