Advertisement
बारिश के बाद आधा शहर तीन घंटे अंधेरे में डूबा
भागलपुर : बुधवार शाम सात बजे से एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से आधे शहर में तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. रात 10 बजे तक शहर के पूर्वी इलाके तिलकामांझी, बरारी, आदमपुर, खंजरपुर, मायागंज, जीरोमाइल, भीखनपुर, आदमपुर व अन्य इलाके अंधेरे में डूबे रहे. बिजली कटौती से शाम से देर रात तक पढ़ाई […]
भागलपुर : बुधवार शाम सात बजे से एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से आधे शहर में तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही. रात 10 बजे तक शहर के पूर्वी इलाके तिलकामांझी, बरारी, आदमपुर, खंजरपुर, मायागंज, जीरोमाइल, भीखनपुर, आदमपुर व अन्य इलाके अंधेरे में डूबे रहे. बिजली कटौती से शाम से देर रात तक पढ़ाई लिखाई व खाना बनाने में लोगों को परेशानी हुई.
बारिश के बावजूद भीषण ऊमस से परेशान लोगों ने किसी तरह अपना कामकाज निबटाया. तिलकामांझी सब डिवीजन के सहायक अभियंता विवेक कुमार ने बताया कि सबौर ग्रिड से शहर को 33 हजार वोल्ट करंट सप्लाई करने वाला हाई टेंशन तार टूट गया था. जीरोमाइल के निकट झुरखुरिया मोड़ के पास शॉर्ट सर्किट से चिंगारी उठी थी. बारिश के तुरंत बाद मेंटेनेंस टीम फॉल्ट को ढूंढने में लग गयी थी. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फॉल्ट को ढूंढा गया.
बरारी फीडर नामक इस हाई टेंशन तार में जगह-जगह ज्वाएंट पड़ गये हैं, जो हर बारिश के बाद शॉर्ट सर्किट पैदा करता है. बारिश के दौरान बिजली कंपनी ने एहतियातन पूरे शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी, लेकिन बारिश खत्म होने के बाद शहर के पूर्वी इलाके व दक्षिणी क्षेत्र में फॉल्ट से घंटों बिजली सप्लाई बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement