भागलपुर : कहलगांव से नवगछिया तक लगा जाम, देर रात तक रेंगती रहीं गाड़ियां

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार को भीषण जाम के कारण हजारों राहगीर घंटों फंसे रहे. सेतु पर दोपहर 12 बजे से देर शाम आठ बजे तक वाहन की रफ्तार काफी धीमी रही. एक ट्रक को भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक 17 किलाेमीटर की दूरी तय करने में छह से सात घंटे का समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2018 9:47 AM

भागलपुर : विक्रमशिला सेतु पर शुक्रवार को भीषण जाम के कारण हजारों राहगीर घंटों फंसे रहे. सेतु पर दोपहर 12 बजे से देर शाम आठ बजे तक वाहन की रफ्तार काफी धीमी रही. एक ट्रक को भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक 17 किलाेमीटर की दूरी तय करने में छह से सात घंटे का समय लग गया.

वहीं भागलपुर जीरोमाइल से घोघा, एकचारी तक करीब 10-12 किलोमीटर तक फंसी ट्रक टस से मस नहीं हुए. जाम तब और भी गहरा गया जब इंजीनियरिंग कॉलेज, बाबूपुरमोड़, सबौर बाजार में ट्रकें व अन्य वाहन आगे बढ़ने की होड़ में उलझ गये. पुलिस की निगरानी नहीं रहने से कतार में खड़ी वाहनें जबरन लाइन तोड़ने के चक्कर में लगे रही.

इससे जाम और बढ़ गया. जाम का सिलसिला सबौर रोड से भागलपुर जीरोमाइल तक पहुंच गया. इसके बाद दोपहर बाद विक्रमशिला सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

सेतु से पैदल चलकर सेंटर पर पहुंचे इंटर के परीक्षार्थी: जाम के कारण सेतु पर इंटर परीक्षार्थी, शहर में इलाज कराने आ रहे मरीज, नवगछिया से ड्यूटी कर भागलपुर लौट रहे शिक्षक व अन्य कर्मचारी खूब परेशान हुए. दूसरी पाली में इंटर परीक्षार्थी दोपहर 12 बजे सेतु पर ही फंसे दिखे.

कई छात्र छात्राएं अपने अभिभावक के साथ ऑटो से उतरकर भागलपुर की ओर भागते नजर आये. इसके अलावा एक कैदी वाहन भी सेतु पर घंटों फंसा रहा. वाहन चालक ने बताया कि वाहन में बैठे कैदी भूख प्यास से परेशान हैं. सेतु की निगरानी करने वाला कोई नहीं. इस दौरान नवगछिया से भागलपुर, भागलपुर से कहलगांव की जा रहे कई स्कूल के बस भी जाम की कतार में खड़ी दिखी. इसपर बैठे बच्चे भीषण गर्मी और पसीने से तरबतर देखे गये.

Next Article

Exit mobile version