13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज : इस बार ”मखमली” बालू पर चलेंगे कांवरिये, मिलेगी राहत

सुलतानगंज : कच्चा कांवरिया पथ पर इस बार मुलायम बालू पर कांवरिया आनंदमय यात्रा करेंगे. इसके लिए बालू बिछाने का कार्य चल रहा है. संवेदक ने बताया कि जो बालू डाला जा रहा है, उस पर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी. 22 जुलाई तक हर हाल में कार्य पूरा कर विभाग को सौंप दिया […]

सुलतानगंज : कच्चा कांवरिया पथ पर इस बार मुलायम बालू पर कांवरिया आनंदमय यात्रा करेंगे. इसके लिए बालू बिछाने का कार्य चल रहा है. संवेदक ने बताया कि जो बालू डाला जा रहा है, उस पर चलने में कोई परेशानी नहीं होगी.
22 जुलाई तक हर हाल में कार्य पूरा कर विभाग को सौंप दिया जायेगा. मेला शुरू होने के बाद मेंटेनेंस का भी कार्य किया जायेगा. कांवरियों को इस बार कच्चे पथ पर सुविधायुक्त पैदल कांवर यात्रा पूरा करने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है.
इधर, शनिवार को कच्चा कांवरिया पथ पर चल रहे काम की प्रगति की रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने ली. पथ प्रमंडल बांका के अधिकारियों ने प्रधान सचिव को बताया कि काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 84 किमी में बालू बिछाया जायेगा. पथ पर बालू डंपिंग का काम पूरा कर लिया गया है.
56 किमी तक बालू बिछाने का काम सोमवार तक पूरा कर लिया जायेगा. प्रधान सचिव ने हर हाल में 22 जुलाई तक बालू बिछाने का काम पूरा करा लेने का निर्देश दिया. उन्होंने हिदायत दी कि बालू कंक्रीट मुक्त होना चाहिए, ताकि पथ पर कीचड़ उत्पन्न न हो. संजय कुमार की टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा काम कराया जा रहा है.
संवेदक बमबम सिंह ने बताया कि पथ के समतलीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. जीरो से 28 किमी तक बालू बिछाने का काम हो चुका है. बची जगह पर बालू डंप किया जा रहा है. बांका व जमुई से गुणवत्ता वाले बालू की आपूर्ति की जा रही है. विभाग के अधिकारियों ने भी कच्चा कांवरिया पथ का निरीक्षण किया.
श्रावणी मेले में रहेंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुलतानगंज : श्रावणी मेले के दौरान सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी. महत्वपूर्ण स्थान पर चलंत थाने भी खोले जायेंगे. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष एस के सिंह ने बताया कि मेले के दौरान 16 सौ पुलिस बल, 180 इंस्पेक्टर व एएसआई स्तर के पदाधिकारी व तीन डीएसपी की मांग की गयी है.
बम निरोधक दस्ता भी इस बार तैनात रहेगा. 98 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है. गंगा घाट पर चोरी पर रोक लगाने के लिए सादे लिबास व कांवरिया वेश में भी पुलिसकर्मी रहेंगे. स्थानीय वॉलेंटियर से भी मदद ली जायेगी. वॉलेंटियर की सूची तैयार कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें