नीतीश कुमार के आने से एनडीए की ताकत बढ़ी : शाहनवाज

भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे के बाद एनडीए में अब कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. एनडीए की ताकत सीएम नीतीश कुमार से आने से ताकत बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार में 40 लोकसभा सीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2018 5:40 AM
भागलपुर : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बिहार दौरे के बाद एनडीए में अब कोई भ्रम की स्थिति नहीं है. एनडीए की ताकत सीएम नीतीश कुमार से आने से ताकत बढ़ी है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार में 40 लोकसभा सीट जीतेगी.
हमलोगों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से वादा किया है कि हमलोग इतनी सीट जीत कर दिखायेंगे. शाहनवाज हुसैन मंगलवार को गैस सिलिंडर विस्फोट में मारे गये लोगोंं के परिजनाें और घायलों से मिले और सांत्वना दी. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से भेंट की डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे जानकारी ली.
पूर्व सांसद के साथ पवन चौधरी, संतोष कुमार, शिव बालक तिवारी, आलोक सिंह बंटू, ललन पासवान, इंदुभूषण झा आदि मौजूद थे. वहीं शाहनवाज हुसैन परिसदन जाकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार से मिले. उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता हरिवंश मणि सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी भी थे.

Next Article

Exit mobile version