भागलपुर : मॉक इंस्पेक्शन को लेकर हुई बैठक
भागलपुर : अगले माह एमसीआइ टीम का मुख्य निरीक्षण होने वाला है. इससे पूर्व एमसीआइ के निरीक्षण को लेकर मॉक इंस्पेक्शन होगा. गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ हेमंत सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि दरभंगा के प्रिंसिपल डॉ हर्षनारायण झा, प्राध्यापक डॉ चित्तरंजन […]
भागलपुर : अगले माह एमसीआइ टीम का मुख्य निरीक्षण होने वाला है. इससे पूर्व एमसीआइ के निरीक्षण को लेकर मॉक इंस्पेक्शन होगा. गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में बैठक हुई.
बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ हेमंत सिन्हा ने की. उन्होंने बताया कि दरभंगा के प्रिंसिपल डॉ हर्षनारायण झा, प्राध्यापक डॉ चित्तरंजन राय मॉक इंस्पेक्शन में आयेंगे. 23 और 24 को मॉक इंस्पेक्शन होगा. बैठक में सभी एचओडी डॉ केडी मंडल, डॉ डीपी सिंह, डॉ आरके सिन्हा, डॉ अजय साहा, डाॅ एसएन तिवारी, डाॅ रविकांत मिश्रा, डॉ नारायण सिन्हा, मायागंज अस्पताल की अधीक्षक डॉ आरसी मंडल आदि उपस्थित थे.