14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बूंदा-बांदी में ही बढ़ गयी शहर में परेशानी

भागलपुर : डंप किए जा रहे कूड़ों के ढेर से अब सड़ांध फैलनी शुरू हो चुकी है. सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर के निचले इलाके और पश्चिमी क्षेत्र का है. इन इलाकों में हल्की बारिश से ही जल जमाव और गंदगी की समस्या बढ़ गई है. हालात यह है कि, लगातार बारिश होती रही और […]

भागलपुर : डंप किए जा रहे कूड़ों के ढेर से अब सड़ांध फैलनी शुरू हो चुकी है. सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर के निचले इलाके और पश्चिमी क्षेत्र का है. इन इलाकों में हल्की बारिश से ही जल जमाव और गंदगी की समस्या बढ़ गई है. हालात यह है कि, लगातार बारिश होती रही और निगम का सिस्टम यूं ही लापरवाह बना रहा तो कई इलाकों में बारिश और गंदगी से होने वाली बीमारी का फैलना तकरीबन तय है.
कूड़े का डंपिंग जोन बन गया एनएच-80: लोहिया पुल के नीचे एनएच 80 कूड़ा-कचरों का डंपिंग जोन बनकर रह गया है. यहां पर ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव नहीं होने से, बदबू आसपास की दुकानों में फैल रही है.
चकाचक मोहल्ले के मुख्य मार्ग पर महीनों से पड़ा है कचरा: चकाचक मोहल्ले की पहचान रखने वाला आनंदगढ़ कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर महीनों से कूड़ा-कचरा महीनों से नहीं उठा है. यह मार्ग इतना व्यस्ततम है कि इस कूड़े-कचरे के कारण वाहनों की लंबी जाम लग जाती है.
तिलकामांझी चौक हटिया रोड में जलजमाव से राहगीर परेशान: तिलकामांझी चौक एवं हटिया रोड के मुहाने पर सड़क पर जलजमाव से दिनभर राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क का जुड़ाव किसी नाले या नाली से नहीं है. इसी कारण थोड़ी बारिश में भी जलजमाव हो जाता है.
आनंद चिकित्सालय रोड में जमा है कीचड़: आनंद चिकित्साल रोड़, इशाकचक, मिरजानहाट रोड, सिकंदरपुर मार्ग पर जगह-जगह कीचड़ जमा हुआ है. लोगों का आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें