दो बिजलीकर्मियों पर बिजली चोरी कराने का आरोप
भागलपुर : बिजली चोरी कराने में दो कर्मचारियों (मानव बल) की संलिप्ता पायी गयी है और इसकी पुष्टि भी हेडक्वार्टर स्तर कर दी गयी है. यह मामला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, नवगछिया (शहरी) की है. लाइनमैन पप्पू सिंह एवं वकील मिस्त्री (दोनों मानव बल) के विरुद्ध स्थानीय थाने में बिजली चोरी कराने एवं चोरी के एवज […]
भागलपुर : बिजली चोरी कराने में दो कर्मचारियों (मानव बल) की संलिप्ता पायी गयी है और इसकी पुष्टि भी हेडक्वार्टर स्तर कर दी गयी है. यह मामला विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, नवगछिया (शहरी) की है. लाइनमैन पप्पू सिंह एवं वकील मिस्त्री (दोनों मानव बल) के विरुद्ध स्थानीय थाने में बिजली चोरी कराने एवं चोरी के एवज में नाजायज राशि वसूलने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश कार्यपालक अभियंता के नाम से जारी हुआ है.
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्रवाई कर अविलंब अवगत कराया जाये. यह कार्रवाई साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अवर सचिव मनोज कुमार के स्तर से की गयी है. इधर, उपमहाप्रबंधक (कार्मिक) परमानंद बिहारी ने भी उक्त निर्देश के आलोक में पत्र कार्यपालक अभियंता के नाम से पत्र जारी किया है और कहा है कि मांगी गयी प्रतिवेदन अप्राप्त है. उन्होंने निर्देश दिया है कि कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.