..तो कल तक कैसे बनेगी सड़क

भागलपुर: डीएम साहब ! आपकी चेतावनी के बाद भी घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच बन रही एक किमी लंबी सड़क 31 मई तक तैयार नहीं हो पायेगी. इस बात की पुष्टि पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर ने कर दी है. उनका मानना है कि सड़क तैयार होने में अभी कम से कम 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 11:36 AM

भागलपुर: डीएम साहब ! आपकी चेतावनी के बाद भी घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच बन रही एक किमी लंबी सड़क 31 मई तक तैयार नहीं हो पायेगी. इस बात की पुष्टि पीडब्ल्यूडी विभाग के इंजीनियर ने कर दी है. उनका मानना है कि सड़क तैयार होने में अभी कम से कम 15 दिन और लगेंगे, जबकि निर्धारित समय में शेष दो दिन शेष हैं.

जब जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश विभागीय पदाधिकारियों पर यह असर है, तो आम लोगों की बात अधिकारी कितनी सुनते होंगे इसके अंदाजा लगाया जा सकता है.

घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी तक बननेवाली सड़क के निर्माण कार्य का आलम यह है कि विभाग पिछले दो माह में ना तो मिट्टी कार्य करा सका है और ना ही ग्रेनूलर सब बेस (जीएसबी) का काम. हालांकि वर्तमान में विभाग के इंजीनियर का कहना है कि सड़क के निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए डेंथग्रेडड बिटूमनस माइकाडम (डीबीएम)एवं बिटूमनस कंक्रीट (बीसी) का काम अभी बाकी है. इसमें कम से कम 15 से 20 दिन लगेंगे. उल्लेखनीय है कि डीएम से पीडब्ल्यूडी को निर्धारित समय यानी, 31 मई तक सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश मिला है.

उनकी ओर से चेतावनी भी मिली है कि अगर निर्धारित समय पर सड़क बन कर तैयार नहीं हुई तो कार्रवाई की जायेगी. सड़क का निर्माण कार्य 2.77 करोड़ की लागत से हो रहा है. सड़क बनाने की जिम्मेदारी साई इंजीकोन को मिली है. कांट्रैक्टर ने निर्धारित समय ही सड़क बनाने का काम शुरू किया है. लेकिन इस कांट्रैक्टर के पास वैकल्पिक बाइपास व विक्रमशिला पहुंच पथ को भी बनाने की जिम्मेदारी मिली है. इसके कारण घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक के बीच सड़क का निर्माण धीमी गति से चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version