निकला आदेश, पांच मुखिया व दो पं सचिव होंगे गिरफ्तार

सबौर : सबौर प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय को लेकर हुई प्राथमिकी में केस ट्रू करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है. इस संबंध में डीएसपी नेसार अहमद ने बताया कि मामला सही पाया गया है. इस आधार सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश मंगलवार को दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2018 5:28 AM
सबौर : सबौर प्रखंड क्षेत्र में सात निश्चय को लेकर हुई प्राथमिकी में केस ट्रू करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है. इस संबंध में डीएसपी नेसार अहमद ने बताया कि मामला सही पाया गया है. इस आधार सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश मंगलवार को दिया गया है.
क्या था मामला. मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत पांच पंचायतों में नियम के विरुद्ध राशि की निकासी और खर्च किया गया. इसको लेकर प्रखंड द्वारा कई बार राशि जमा करने का निर्देश दिया गया. लेकिन जमा नहीं करने की स्थिति में उच्चाधिकारियों के निर्देश के आलोक में बीडीओ ममता प्रिया ने प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया. पांच जुलाई को कांड संख्या 212 के तहत मामला सबौर थाने में दर्ज हो गया. फिर दो दिन बाद ममलखा की एक वार्ड सदस्या पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दोनों मामले में लाखों की अवैध निकासी है. पुलिस अनुसंधान जारी है.
इनके खिलाफ है आदेश
ममलखा की मुखिया कल्याणी देवी
बैजलपुर के मुखिया जफर आजाद
चंधेरी की मुखिया उषा देवी
खानकित्ता की मुखिया संजीत कुमार
शंकरपुर के मुखिया राजेश मंडल
पंचायत सचिव छोटे लाल मंडल
पंचायत सचिव शैलेंद्र मंडल

Next Article

Exit mobile version