20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑब्जेक्टिव का ऑप्शन नहीं देने से छात्रों का फूटा गुस्सा, हिंदी परीक्षा का किया बहिष्कार

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार से सत्र 2014-16 सेमेस्टर चार के सभी विषयों की परीक्षा शुरू हो गयी, लेकिन हिंदी विषय में ऑब्जेक्टिव का ऑप्शन नहीं देने से नाराज पीजी हिंदी विभाग के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. हिंदी विभाग के छात्रों का केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग बनाया गया था. प्रश्न […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बुधवार से सत्र 2014-16 सेमेस्टर चार के सभी विषयों की परीक्षा शुरू हो गयी, लेकिन हिंदी विषय में ऑब्जेक्टिव का ऑप्शन नहीं देने से नाराज पीजी हिंदी विभाग के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. हिंदी विभाग के छात्रों का केंद्र पीजी अर्थशास्त्र विभाग बनाया गया था. प्रश्न मिलने के पांच मिनट बाद ही सारे छात्र केंद्र से बाहर आ गये.
विभाग व विवि के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना मिलने पर हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ अरविंद कुमार, मानविकी डीन प्रो इर्रा घोषाल परीक्षा केंद्र पहुंचे. छात्रों को परीक्षा देने के लिए कहा. ऑजक्टिकव का चार ऑप्शन कुछ देर में व्यवस्था कराने की बात कही, लेकिन छात्रों ने इस सुझाव को नहीं माना. परीक्षा बहिष्कार पर अडिग रहे. जानकारी मिलने करीब 20-25 मिनट बाद पर प्रोवीसी व डीएसडब्ल्यू विभाग पहुंचे. केंद्राधीक्षक से सारी जानकारी ली.
छात्रों का आरोप था कि 19 जुलाई को ही विवि में आवेदन देकर बताया था कि हिंदी विषय में पूछे जाने वाले 10 ऑब्जेक्टिव सवालों के लिए चार ऑप्शन दिये जाते है. वह नहीं दिया गया है. इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा गया था, लेकिन विवि व विभाग ने इस दिशा में कोई व्यवस्था नहीं की. परीक्षा में पीजी हिंदी विभाग के करीब 74 व एसएम कॉलेज पीजी हिंदी के लगभग 22 छात्र-छात्राएं शामिल थी.
टीएनबी कॉलेज केंद्र पर आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर पीजी हिंदी विभाग के छात्रों की कड़ी सुरक्षा के बीच हिंदी की परीक्षा ली गयी. हालांकि परीक्षा का बहिष्कार करने की नियत से आंदोलित छात्र-छात्राएं टीएनबी कॉलेज पहुंचे थे. कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मंशा का कामयाब नहीं होने दी. प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने बताया कि हिंदी विषय को छोड़ कर बाकी सभी विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त करायी गयी है.
ऑब्जेक्टिव के चार ऑप्शन दिये जाते हैं, विभाग ने क्यों नहीं दिया : छात्र असीम कुमार, आनंद कुमार, दीक्षित भवानी, सुप्रिया सिंह, सुहावना कुमारी, अनुराधा कुमारी, नेहा कुमारी सहित अन्य छात्रों ने बताया कि हर विषयों में ऑब्जेक्टिव का चार ऑप्शन दिये जाते हैं, लेकिन विभाग ने ऑप्सन नहीं दिया. ऑब्जेक्टिव जरूर पूछा गया था. जवाब छात्रों को अपने स्तर से देना था. यूजीसी नियम के अनुसार ऑब्जेक्टिव सवाल पूछने पर चार ऑप्शन देने का प्रावधान है. सत्र 2014-16 के पूर्व में हुए सेमेस्टर तीन की परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल के लिए चार ऑप्शन दिये गये थे. विभाग छात्रों को परेशान कर जा रहा है.
छात्रों से वार्ता में प्रोवीसी ने कहा, ऑप्शन दिये जायेंगे : टीएनबी कॉलेज केंद्र पर छात्रों व प्रोवीसी के बीच वार्ता हुई. प्रोवीसी प्रो रामयतन प्रसाद ने छात्रों से कहा कि 30 जुलाई को होने वाली परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल के चार ऑप्शन दिये जायेंगे, इसे लेकर संबंधित लोगों से बात की जायेगी. बहिष्कार परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी. केंद्राधीक्षक प्रो दयानंद राय ने आंदोलित छात्रों को भरोसा दिलाया था कि बहिष्कार परीक्षा जल्द हो. इसे लेकर खुद कुलपति से बात करेंगे.
सर, परीक्षा देने से आंदोलित छात्रों ने रोका
सारा कुछ होने के बाद हिंदी विषय के कुछ छात्र-छात्राएं विभाग के शिक्षक से मिले. छात्रों ने कहा कि परीक्षा देना चाह रहे थे, लेकिन आंदोलित छात्रों ने कॉपी छीन ली. केंद्र से बाहर कर दिया. छात्रों ने बताया कि पूछे गये 10 ऑब्जेक्टिव सवाल में तीन ऐसे सवाल थे. उसका उत्तर सवाल में ही छुपा था. सात प्रश्न भी आसान थे. जबाव दिया जा सकता है, लेकिन कुछ छात्रों ने पहले से ही मन बना लिया था कि परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. ऐसे में परीक्षा देेने वाले छात्रों का क्या कसूर है.
बहिष्कृत परीक्षा को लेकर संशय
बहिष्कार परीक्षा कब होगी. इसे लेकर संशय है. नियमानुसार परीक्षा बहिष्कार होने पर राजभवन से अनुमति लेने के बाद ही परीक्षा कराने का प्रावधान है. विवि को बहिष्कार परीक्षा कराने के लिए राजभवन से पहले अनुमति लेना होगा. इसके बाद ही परीक्षा संबंधित आगे की प्रक्रिया कर सकता है. राजभवन से अनुमति नहीं मिलती है, तो विवि कैसे परीक्षा ले सकता है.
छात्रों को मौका दिया जा रहा था, लेकिन परीक्षा नहीं दिये : डीएसडब्ल्यू
बहिष्कार करने वाले छात्रों को परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा था. विभाग में जाकर छात्रों से परीक्षा देने के लिए खुद बात किया. उनसे कहा गया कि ऑब्जेक्टिव सवाल के चार ऑप्शन कुछ देर में उपलब्ध करा दिये जायेंगे. तबतक दूसरे सवालों का उत्तर लिखे, लेकिन छात्र-छात्राएं पहले से ही मन बनाकर आये थे कि परीक्षा का बहिष्कार करना है. छात्रों को अपने कैरियर के बारे में सोचना चाहिए. टीएनबी कॉलेज केंद्र पर हिंदी की परीक्षा दे रहे छात्रों को ऑब्जेक्टिव सवाल के चार ऑप्शन लिखित रूप से उपलब्ध कराया गया है. बहिष्कार परीक्षा होगी, या नहीं. यह फैसला विवि प्रशासन को करना है.
30 जुलाई की परीक्षा में ऑप्शन उपलब्ध कराये जायेंगे : डॉ अरविंद
पीजी हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि 30 जुलाई को होने वाली परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल के चार ऑप्शन लिखित रूप से उपलब्ध कराया जायेगा. प्रश्न पत्र बंद लिफाफा में सील रहता है. इसे परीक्षा केंद्र पर ही खोलने का प्रावधान है. ऐसे में शिक्षकों को पता नहीं होता है कि क्या प्रश्न पूछे गये हैं.
बाहर से आने वाले शिक्षक व विभागाध्यक्ष ही मिल कर प्रश्न पत्र सेट करते हैं. इसकी जानकारी सिर्फ विभागाध्यक्ष को होती है. ऐसे में एक ही व्यवस्था है कि परीक्षा के दौरान ही ऑब्जेक्टिव सवाल के चार ऑप्शन दिये जा सकते हैं.
अंग्रेजी की थी परीक्षा, आयुक्त ने पूछा- क्या लिखा है बच्चों ने प्रश्नपत्र देखा िफर बोले, नाय जानै छिये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें