भागलपुर : खेत में सोये पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या
गोराडीह (भागलपुर) : गोराडीह थाने के हेमरा बहियार में मंगलवार की रात पटवन के लिए खेत में खाट पर सोये पिता-पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे ने विपिन मंडल (55) की कनपटी में और उसके बेटे करमवीर मंडल (20) के सीने में गोलियां मारी हैं. सुबह जब विपिन मंडल की पत्नी […]
गोराडीह (भागलपुर) : गोराडीह थाने के हेमरा बहियार में मंगलवार की रात पटवन के लिए खेत में खाट पर सोये पिता-पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्यारे ने विपिन मंडल (55) की कनपटी में और उसके बेटे करमवीर मंडल (20) के सीने में गोलियां मारी हैं. सुबह जब विपिन मंडल की पत्नी सुनीता देवी नाश्ता लेकर बहियार पहुंची, तो वह लाश देखकर दहाड़ मारने लगी. इस बीच सूचना मिलने पर गोराडीह पुलिस पहुंची. छानबीन करने पर घटनास्थल से चार खोखे मिले.