सृजन का किया था ऑडिट ऑडिटर अरविंद निलंबित

भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर का अंकेक्षण करनेवाले एक और अंकेक्षण पदाधिकारी पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. राज्य सरकार ने तत्कालीन अंकेक्षण पदाधिकारी अरविंद कुमार अजय को निलंबित कर दिया है. वर्तमान में अरविंद कुमार अजय पूर्णिया की सहयोग समितियां के अंकेक्षण पदाधिकारी हैं. अजय ने सृजन महिला विकास सहयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 5:23 AM
भागलपुर : सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड, सबौर का अंकेक्षण करनेवाले एक और अंकेक्षण पदाधिकारी पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. राज्य सरकार ने तत्कालीन अंकेक्षण पदाधिकारी अरविंद कुमार अजय को निलंबित कर दिया है. वर्तमान में अरविंद कुमार अजय पूर्णिया की सहयोग समितियां के अंकेक्षण पदाधिकारी हैं.
अजय ने सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड का पूर्व में अंकेक्षण किया था. उन पर आरोप है कि अंकेक्षण कार्य में अजय ने घोर लापरवाही बरती थी. आदेश का उल्लंघन किया था. उन पर कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता और वित्तीय अनियमितता में संलिप्तता का भी आरोप लगा है. इस कारण बिहार सरकार के सहकारिता विभाग के उपसचिव, निगरानी राजेंद्र राम ने उन्हें निलंबित कर दिया है.
निलंबन अवधि में अजय का मुख्यालय पूर्णिया प्रमंडल के सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक अंकेक्षण का कार्यालय निर्धारित किया गया है. उनके निलंबन की कार्रवाई पर सहकारिता मंत्री ने अनुमोदित भी कर दिया है. 26 जुलाई को कयिा गया यह निलंबन अगले आदेश तक के लिए किया गया है. इससे पहले भागलपुर की सहयोग समितियां के तत्कालीन अंकेक्षण पदाधिकारी कृष्णकांत वर्मा के खिलाफ आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश सहकारिता विभाग ने गत 13 जुलाई को दिया था. वर्मा से 15 दिनों के अंदर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था.

Next Article

Exit mobile version