20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुल्तानगंज में लगा 10 किमी जाम, दर्जनभर एंबुलेन्स भी फंसे, निकलने की होड़ में वाहन ने ”दंडी बम” को कुचला

भागलपुर : सावन की शुरुआत होते ही सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कांवरियों की भीड़ के कारण सुल्तानगंज में वाहनों की करीब आठ से 10 किलोमीटर की लंबी लाइन लग गयी है. इस लंबे जाम में हजारों कांवरियों के वाहन फंसे हुए […]

भागलपुर : सावन की शुरुआत होते ही सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कांवरियों की भीड़ के कारण सुल्तानगंज में वाहनों की करीब आठ से 10 किलोमीटर की लंबी लाइन लग गयी है. इस लंबे जाम में हजारों कांवरियों के वाहन फंसे हुए हैं. जाम में दर्जनभर से ज्यादा एंबुलेन्स भी फंसा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, सावन की शुरुआत में ही सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं और कांवरियों के सुल्तानगंज आने को लेकर शुक्रवार की देर रात से ही करीब आठ से 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है. इसमें हजारों कांवरियों के वाहन फंस गये हैं. इस महाजाम में दर्जनभर से ज्यादा एंबुलेन्स भी फंसे हुए हैं. जाम के कारण आगे निकलने की होड़ में एक वाहन ने दंडी बम को कुचल दिया. जाम के कारण वह करीब तीन घंटे तक तड़पते रहे. काफी देर बाद प्रशासन ने उसे किसी तरह जाम से निकाल कर सुल्तानगंज के रेफर अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक, दंडी बम भागलपुर जिले के पीरपैंती के संजय तिवारी हैं. उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल उनके इलाज का अस्पताल सुल्तानगंज में चल रही है. साथ ही पटना से रांची जा रहे कई मरीजों के एंबुलेन्स भी देर रात से फंसे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें