टूटा रिकार्ड, एक दिन में 50 एमएम बारिश

सबौर : लगातार हो रही बारिश से सूखे खेतों में अब पानी दिखने लगा है. शनिवार को 50 एमएम बारिश हुई. जनवरी से अब तक एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई थी. अभी और बारिश होने की संभावना है. बादल घना छाया रहेगा. मौसम में नमी के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी. बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2018 5:49 AM
सबौर : लगातार हो रही बारिश से सूखे खेतों में अब पानी दिखने लगा है. शनिवार को 50 एमएम बारिश हुई. जनवरी से अब तक एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई थी. अभी और बारिश होने की संभावना है. बादल घना छाया रहेगा. मौसम में नमी के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अंतर्गत ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस वर्ष अब तक इतनी बारिश कभी नहीं हुई थी. कई दिनों तक अभी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. हवा की गति सामान्य से थोड़ी ज्यादा रहेगी. इससे मौसम खुशनुमा बना रहेगा. शनिवार का अधिकतम तापमान 30.0, न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 89 प्रतिशत आद्रता के साथ 4.2 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्वी हवा चली. 50 एमएम बारिश शनिवार को रिकाॅर्ड किया गया.
पानी में डूबा स्टेशन का पोर्टिको
भागलपुर. जोरदार बारिश से स्टेशन का पोर्टिको डूब गया है. यात्रियों को जलजमाव परेशानी का कारण बनी है, ड्रेनेज सिस्टम पुराना और कूड़े-कचरे से भरे रहने से जल निकासी को रास्ता नहीं मिल रहा है. बरसात से पहले स्टेशन का निरीक्षण करने जब डीआरएम तनु चंद्र आयी थी, तो उन्होंने इंजीनियर को फटकार भी लगायी थी और निर्देशित किया था कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करें. डीआरएम के निर्देश का इंजीनियरों पर कोई असर नहीं पड़ा. शेड से टपक रहे पानी यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर खड़ा नहीं रहने दे रहा है. रेल यात्री मुकेश, सोनू आदि ने बताया कि इन दिनों भागलपुर रेलवे की हालत बिगड़ गयी हैंैं.

Next Article

Exit mobile version