7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 13 कार्टन विदेशी शराब जब्त

नवगछिया : थाना क्षेत्र के मदनपुर स्थित टोल प्लाजा के पास एनएच 31 पर रविवार तड़के करीब तीन बजे नवगछिया पुलिस ने बिना नंबर की कार से 13 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सअनि कामेश्वर सिंह पुलिस बल […]

नवगछिया : थाना क्षेत्र के मदनपुर स्थित टोल प्लाजा के पास एनएच 31 पर रविवार तड़के करीब तीन बजे नवगछिया पुलिस ने बिना नंबर की कार से 13 कार्टन विदेशी शराब जब्त की. सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली. थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सअनि कामेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ टोल प्लाजा के पास गश्ती कर रहे थे.
उसी दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही बिना नंबर की कार आ रही थी. संदेह होने पर पुलिस ने चालक को रोकने का इशारा किया, तो चालक गाड़ी तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने पीछा किया, तो वाहन पर सवार चालक व अन्य दो लोग गाड़ी छोड़कर भाग गये. गाड़ी की तलाशी लेने पर डिक्की से 13 कार्टन विदेशी शराब मिली. शराब पश्चिम बंगाल निर्मित है.
गाड़ी की ऑनर खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के ठठा की बबीता देवी, चालक और दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब पश्चिम बंगाल से खगड़िया ले जायी जा रही थी.
घर में छापेमारी, आठ बोतल शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
अकबरनगर . थाना क्षेत्र के पुराना पोस्टऑफिस मोहल्ले में रविवार अकबरनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर भोपाल तांती के घर छापेमारी कर आठ बोतल विदेशी शराब जब्त की. इस दौरान धंधेबाज भोपाल तांती को भी गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि रसीदपुर गांव में कई दिनों से विदेशी शराब बेचने की सूचना मिल रही थी. जब्त शराब की बोतल पर पश्चिम बंगाल का लेबल लगा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें