बिजली नहीं रहने से छह घंटे अंधेरे में आधा शहर

भागलपुर : तेज बारिश से रविवार दोपहर तीन बजे हवाई अड्डा के पीछे गोपालपुर में 33 हजार वोल्ट का केबुल ब्लास्ट कर गया और सिविल सर्जन व टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. छह घंटे के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. इस कारण मध्य शहर अंधेरे में डूबा रहा. रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2018 6:33 AM
भागलपुर : तेज बारिश से रविवार दोपहर तीन बजे हवाई अड्डा के पीछे गोपालपुर में 33 हजार वोल्ट का केबुल ब्लास्ट कर गया और सिविल सर्जन व टीटीसी विद्युत उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. छह घंटे के बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी. इस कारण मध्य शहर अंधेरे में डूबा रहा. रात लगभग नौ बजे जब केबुल को दुरुस्त कराया और आपूर्ति बहाल करायी गयी तो लोगों को राहत मिली.
इससे पहले भीखनपुर, घंटाघर, नयाबाजार, मशाकचक व खलीफाबाग फीडर से जुड़े दो लाख से ज्यादा लोगों को बिजली-पानी संकट का सामना करना पड़ा. बिजली आपूर्ति ठप रहने से मुख्य बाजार स्थित लगभग सभी दुकानें असमय बंद हो गयीं. दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर जब घर लौटे तो वहां भी उन्हें चैन नहीं मिली. क्योंकि, उन्हें घर पर भी बिजली नहीं मिली. छह घंटे के दौरान लगभग सभी घरों की टंकी सूख गये थे, जिसके चलते हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा.
कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर हर वक्त मिला व्यस्त : बिजली ठप रहने के दौरान उपभोक्ताओं ने जब फ्यूज कॉल सेंटर के मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की गयी तो ज्यादातर की बात नहीं हो सकी. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि हर वक्त मोबाइल नंबर व्यस्त मिला. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारियों ने मोबाइल नंबर को जानबूझ कर व्यस्त कर रखा था, ताकि उन्हें जवाब नहीं देना पड़े. उपभोक्ताओं ने बताया कि एक नंबर रहने से भी यह समस्या बनी होगी. उन्होंने बिजली अधिकारियों से दो-तीन मोबाइल नंबर जारी करने की मांग की है.
ये फीडर रहे बंद
भीखनपुर, खलीफाबाग, नयाबाजार, मशाकचक, घंटाघर
बरारी में तार टूट कर गिरा, बिजली ठप
इधर, मध्य शहर में बिजली लौटी भी नहीं थी कि, उधर बरारी में हाइटेंशन तार टूट कर गिर गया. इससे कई लोग बाल-बाल बचे. वहीं बरारी सहित आसपास इलाके की बिजली ठप हो गयी आैर अंधेरे में डूब गया. सूचना मिलने के बाद भी लाइनमैन देरी से पहुंचे. तार जोड़ा गया तो रात लगभग नौ बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. बरारी के लोगों को लगभग तीन घंटे तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version