17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरसात में होगा सड़क को चलने लायक बनाने का काम

भागलपुर : एनएच 80 की बिगड़ी हालात पर चीफ इंजीनियर कृष्ण चंद्र ठाकुर ने कार्यपालक अभियंता राजकुमार के प्रति नाराजगी जतायी और कहा कि भागलपुर में इतना कुछ हो गया और हमें कुछ भी जानकारी नहीं है. कार्यपालक अभियंता को तो हमें बताना चाहिए. ऐसे भी बरसात में अलकतरा की सड़क बननी ही नहीं चाहिये. […]

भागलपुर : एनएच 80 की बिगड़ी हालात पर चीफ इंजीनियर कृष्ण चंद्र ठाकुर ने कार्यपालक अभियंता राजकुमार के प्रति नाराजगी जतायी और कहा कि भागलपुर में इतना कुछ हो गया और हमें कुछ भी जानकारी नहीं है. कार्यपालक अभियंता को तो हमें बताना चाहिए. ऐसे भी बरसात में अलकतरा की सड़क बननी ही नहीं चाहिये. अगर बनायी जा रही है तो यह सरासर गलत है.
बरसात के दौरान तो केवल मेटरेबुल का काम होना है. उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता से बात कर उन्हें निर्देशित किया जायेगा कि वह मेटरेबुल कार्य कराये. ताकि सड़क बरसात तक कम से कम चलने लायक रहे. यह काम करेंगे तो लोगों को आंदोलन करने की नौबत नहीं आयेगी.
झुरखुरिया मोड़ में नाला बनाने की हो रही प्लानिंग
एनएच 80 की रोड का सबसे खराब हालत झुरखुरिया मोड़ एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के ठीक सामने है. इन दोनों जगहों पर नाला नहीं है. एनएच विभाग अब नाला निर्माण कराने की प्लानिंग बना रहा है. रविवार को नापी कराई गई है. एनएच विभाग का मानना है कि, नाला नहीं रहने से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है. पानी फंसने से सड़क टूट रही और गड्ढे बन रहे हैं. गड्ढों का आकार भी बढ़ता जा रहा है.
ठेकेदार आज करेगा ट्रैफिक ब्लॉक की मांग, नहीं तो छोड़ देगा निर्माण का काम
ठेकेदार निरंजन शर्मा के इंजीनियर रवि रोशन ने बताया कि, पूरी तरह से खराब इस सड़क को कम से कम चलने लायक बनाने में 10 दिन से कम नहीं लगेगा. इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक चाहिए. काम कराने में असुविधा होती है. सोमवार को एनएच विभाग को लिखकर देंगे कि, अगर ट्रैफिक ब्लॉक नहीं मिला ताे काम छोड़ देंगे. इस तरह से काम नहीं हो सकेगा.
उन्होंने एनएच की बिगड़ी हालत को देखकर कहा कि, जेल रोड में वह काम कराने के इच्छुक नहीं थे. वह काम झुरखुरिया मोड़ के पास कराना चाहते थे, लेकिन एनएच ट्रैफिक ब्लॉक नहीं मिला. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक जब किया गया था तो उस वक्त उन्हें वर्क ऑर्डर ही नहीं मिला था. अब काम कराना है तो ट्रैफिक ब्लॉक नहीं मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें