15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएचएआइ के भरोसे लोहिया पुल

भागलपुर : लोहिया पुल के मरम्मत का टेंडर रद्द कर दिया गया है. घोरघट से मिरजाचौकी के बीच एनएच 80 की रोड एनएचएआइ को हस्तांतरित के बाद एनएच विभाग ने यह कदम उठाया है. एनएच विभाग का कहना है कि रोड हस्तांतरण से इस पर स्थित सभी पुल-पुलिस भी एनएचएआइ को चला गया है. सड़क […]

भागलपुर : लोहिया पुल के मरम्मत का टेंडर रद्द कर दिया गया है. घोरघट से मिरजाचौकी के बीच एनएच 80 की रोड एनएचएआइ को हस्तांतरित के बाद एनएच विभाग ने यह कदम उठाया है. एनएच विभाग का कहना है कि रोड हस्तांतरण से इस पर स्थित सभी पुल-पुलिस भी एनएचएआइ को चला गया है. सड़क व पुल का निर्माण हो या मरम्मत, इसके लिए अब विभाग से पैसा नहीं मिलेगा. वह तो जेल रोड का इमरजेंसी वर्क बताकर पैसों की डिमांड की गयी तो काम कराने के लिए मिला है मगर, अब लोहिया पुल का मरम्मत एनएचएआइ ही करायेगा.
बता दें कि लोहिया पुल बनने के बाद से इसका एक बार भी मरम्मत नहीं हो सका है. पहले तो एनएच विभाग यह कह कर टाल रहा था कि पुल निर्माण निगम ने लोहिया पुल बनाया है तो वही इसका मरम्मत करायेगा. जबकि पुल निर्माण निगम का कहना था कि पुल निर्माण के लिए इसके मेंटेनेंस के लिए एनएच विभाग को हैंड ओवर कर दिया गया है. लेकिन, एनएच विभाग मानने को तैयार नहीं थे. दोनों विभाग के बीच लोहिया पुल का मरम्मत पेच में सालों तक फंसा रहा.
तत्कालीन पूर्व मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री जब भागलपुर समीक्षात्मक बैठक करने आये थे, तो उन्होंने गंभीरता से लिया और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी एनएच विभाग को सौंपी थी. तभी से एनएच विभाग टेंडर की प्रक्रिया अपना रहे थे. मगर, पांचवीं टेंडर के बाद भी यह फाइनल नहीं हो सका और जब यह फाइनल होने के दिन नजदीक आया तो एनएचएआइ को हस्तांतरण होने का हवाला देकर टेंडर रद्द कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें