बिजली गुल, त्रहिमाम
34 घंटे से नहीं सुधरी स्थिति भागलपुर : लगातार दो दिन और एक रात रेलवे लाइन पार के इलाके में बिजली ठप रही. शनिवार रात आठ बजे तक बिजली नहीं लौटने पर दक्षिणी शहर के लोगों का धैर्य जवाब दे गया. गुस्साये लोगों ने फ्रेंचाइजी कंपनी के मिरजानहाट कार्यालय को घेर लिया. कंपनी के उच्चधिकारी […]
34 घंटे से नहीं सुधरी स्थिति
भागलपुर : लगातार दो दिन और एक रात रेलवे लाइन पार के इलाके में बिजली ठप रही. शनिवार रात आठ बजे तक बिजली नहीं लौटने पर दक्षिणी शहर के लोगों का धैर्य जवाब दे गया. गुस्साये लोगों ने फ्रेंचाइजी कंपनी के मिरजानहाट कार्यालय को घेर लिया. कंपनी के उच्चधिकारी लोगों के निशाने पर थे. कंपनी के कर्मचारियों व अधिकारियों ने दफ्तर का शटर गिरा कर खुद को बचाया. आक्रोशित लोगों ने अपना गुस्सा शटर पर उतारा. कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर लोग लौट गये.
उपभोक्ताओं के डर से लगभग एक घंटे तक कोई भी दफ्तर से बाहर नहीं निकले. इस हंगामे के बाद भी देर रात करीब 9.15 बजे तक बिजली नहीं लौटी. यानी 33.15 घंटा से समाचार लिखे जाने बिजली गुल थी. पावर ट्रांसफारमर बदलने के कारण दक्षिणी शहर में बिजली संकट गहराया है. हालांकि इस बीच आधा-आधा घंटे के लिए एक-दो बार मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर को बिजली मिली. हालांकि उपभोक्ताओं की परेशानी बनी रही. लोगों पानी सहित अन्य तरह की परेशानियां हुई. रेलवे पार इलाके में शुक्रवार दोपहर 12 बजे से बिजली ठप है.