अधिवक्ता सह भाजपा नेता को मारी गोली
भागलपुर : गोट खरीक आरा मिल के पास शनिवार की सुबह छह बजे अपराधियों ने नवगछिया जिला विधिज्ञ संघ सचिव सह भाजपा नेता सुरेंद्र नारायण मिश्र को गोली मार दी. गोली उनके दाहिने सीने के बगल में लगी. घटना तब हुई जब अधिवक्ता श्री मिश्र विक्रमपुर गांव स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल से न्यायालय जा […]
भागलपुर : गोट खरीक आरा मिल के पास शनिवार की सुबह छह बजे अपराधियों ने नवगछिया जिला विधिज्ञ संघ सचिव सह भाजपा नेता सुरेंद्र नारायण मिश्र को गोली मार दी. गोली उनके दाहिने सीने के बगल में लगी. घटना तब हुई जब अधिवक्ता श्री मिश्र विक्रमपुर गांव स्थित अपने घर से मोटरसाइकिल से न्यायालय जा रहे थे. घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोगों और शुभचिंतकों ने गंभीर अवस्था में उन्हें जवाहर लाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में चिकित्सकों ने एक्सरे कराने के बाद उनको खतरे से बाहर बताया. उन्हें गहन चिकित्सा यूनिट में रखा गया है.
ई शैलेंद्र पहुंचे अस्पताल
घटना की खबर लगते ही बिहपुर के भाजपा विधायक ई शैलेंद्र अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे और अस्पताल अधीक्षक डॉ रामचरित्र मंडल से बात की. विधायक ने अस्पताल में सचिव सह भाजपा नेता श्री मिश्र से हाल चाल पूछा. विधायक के साथ नवगछिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष महंत नवल किशोर दास भी थे. गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता मिश्र की देखरेख के लिए अस्पताल में उनका पुत्र आनंद व भांजा अधिवक्ता रंजीत कुमार झा के अलावा कुछ ग्रामीण भी थे.
शाहनवाज हुसैन का लड़ रहे हैं केस
घटना की खबर मिलते ही स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अधिवक्ता कामेश्वर पांडे, अध्यक्ष राजेंद्र मंडल,अधिवक्ता विरेश प्रसाद मिश्र, संघ के पदाधिकारी अधिवक्ता भोला मंडल सहित भागलपुर व नवगछिया के दर्जनों अधिवक्ता उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे. घटना के विरोध में भागलपुर व नवगछिया के अधिवक्ता ने न्यायालय कार्य का बहिष्कार कर दिया और श्री मिश्र को गोली मारनेवाले अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी व अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग सरकार व जिला प्रशासन से की है. बताया जाता है कि श्री मिश्र आचार संहिता उल्लंघन मामले में पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन का केस लड़ रहे हैं.