भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने को ले प्रधानमंत्री से मिले शाहनवाज

भागलपुर : शहर को विकास के पायदान पर सबसे आगे ले जाने सहित विकास के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भागलपुर में विकास के लिए पीएम द्वारा दी गयी कई योजनाओं के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2018 8:10 AM
भागलपुर : शहर को विकास के पायदान पर सबसे आगे ले जाने सहित विकास के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. भागलपुर में विकास के लिए पीएम द्वारा दी गयी कई योजनाओं के लिए राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी.
पीएम से राष्ट्रीय प्रवक्ता ने स्मार्ट सिटी बनाने की पहल, हैंडलूम पार्क और विक्रमशिला सहित कई अहम विषयों पर बात की. उन्होंने एनएच 80 के बारे में भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया. उन्होंने स्मार्ट सिटी के लिए 186 करोड़ की राशि जारी करने के लिए उन्हें बधाई दी. बिहपुर से बीरपुर एनएच 106 पर सड़क और पुल के निर्माण कार्य के लिए 1680 करोड़ देने के लिए. भागलपुर से विक्रमशिला 38 किलो मीटर खराब सड़क के बारे में राष्ट्रीय प्रवक्ता ने उन्हें अवगत कराया. भागलपुर में एक नया ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने का निवेदन किया.

Next Article

Exit mobile version