वाहन चालकों से रंगदारी वसूलते दो गिरफ्तार

नवगछिया : कदवा ओपी थाना अंतर्गत बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ के उत्तर वेदानंद सिंह के बासा के समीप बुढ़िया धार मोड़ के पास शनिवार को वाहन चालकों से हथियार का भय दिखा रंगदारी वसूलते दो अपराधियों को कदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधी प्रतापनगर निवासी कृष्ण राय के पुत्र लड्डू राय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:43 AM

नवगछिया : कदवा ओपी थाना अंतर्गत बाबा विशु राउत पुल पहुंच पथ के उत्तर वेदानंद सिंह के बासा के समीप बुढ़िया धार मोड़ के पास शनिवार को वाहन चालकों से हथियार का भय दिखा रंगदारी वसूलते दो अपराधियों को कदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधी प्रतापनगर निवासी कृष्ण राय के पुत्र लड्डू राय व कैलाश राय के पुत्र प्रमोद राय हैं. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, 19 गोलियां, दो खोखा व एक विंडोलिया के अलावा वाहन चालकों से वसूले एक हजार 60 रुपये जब्त किये. अपराधी वाहन चालकों में दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी कर रहे थे.

कहते हैं एसडीपीओ : नवगछिया के एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती ने बताया कि बाबा विशु राउत पुल के पहुंच पथ के उत्तर अपराधियों द्वारा वाहन चालकों से रंगदारी वसूले जाने की सूचना मिलने पर कदवा ओपी थाना के प्रभारी बीके राय व सअनि रंजन प्रसाद सिंह को पुलिस बल के साथ भेजा गया. पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. वे प्रत्येक वाहन से 30-40 रुपये वसूल रहे थे. कदवा ओपी में प्रभारी बीके राय के बयान पर दोनों के खिलाफ रंगदारी वसूलने और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास रहा है. लड्डू राय आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version