रानी दियारा व टपुवा में कटाव से फसल लगे खेत गंगा में हो रहे विलीन

पीरपैंती : गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड के कटाव प्रभावित गांव रानी दियारा व टपुवा में कटाव भी तेज हो गया है. अबतक किसानों के कई बीघा खेत गंगा में समा चुके हैं. खेतों में मकई व मिर्च की फसल लगी थी. किसान अपनी आंखों के सामने अपने खेतों को कटते देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:44 AM

पीरपैंती : गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड के कटाव प्रभावित गांव रानी दियारा व टपुवा में कटाव भी तेज हो गया है. अबतक किसानों के कई बीघा खेत गंगा में समा चुके हैं. खेतों में मकई व मिर्च की फसल लगी थी. किसान अपनी आंखों के सामने अपने खेतों को कटते देख रहे हैं. रानी दियारा में एक झोपड़ी, बजरंगबली की मूर्ति, पश्चिमी टोला, बगीचा टोला व अन्य जगहों के पास घुरभेदन यादव, नकुल यादव, टपुवा के कपिलदेव पासवान, जगदेव पासवान, गनौरी पासवान, शंकर मंडल, अशोक यादव, गौरी शंकर, अर्जुन ठाकुर, राजकुमार पासवान आदि के फसल लगे खेत गंगा में समा चुके हैं. पिछले दो वर्षों से टपुवा गांव में कटाव नहीं हो रहा था, जिससे यहां के लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन इस बार यहां भी कटाव शुरू हो गया है.

अबतक कई बीघा खेत कटकर नदी में समा चुके हैं, लोगों में दहशत
दो साल तक शांत रहने के बाद इस बार टपुआ में भी हो रहा कटाव

Next Article

Exit mobile version