कहलगांव में गंगा खतरे के निशान के करीब, तटवर्ती इलाके में फसलें डूबी
कहलगांव : गंगा के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है. शनिवार को कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 88 सेमी नीचे रह गया. गंगा यहां चेतावनी के स्तर को पार कर चुकी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार की शाम छह बजे तक जलस्तर 30.21 मीटर था. यह चेतावनी के स्तर […]
कहलगांव : गंगा के जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला जारी है. शनिवार को कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 88 सेमी नीचे रह गया. गंगा यहां चेतावनी के स्तर को पार कर चुकी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार की शाम छह बजे तक जलस्तर 30.21 मीटर था. यह चेतावनी के स्तर से 13 सेमी ऊपर है. हर तीन घंटे में एक सेमी की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. यहां चेतावनी का स्तर 30.09 मीटर आैर खतरे का निशान 31.09 मीटर है. जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती इलाके में लगी फसलें डूबने लगी हैं. अनुमंडल प्रशासन ने सभी घाटों पर धारा 144 लागू कर दी है. नावों पर किसी भी हालत में ओवरलोडिंग नहीं करने का आदेश जारी किया है.