नवजात के लिए वैक्सीन की तरह पहला स्तनपान

भागलपुर : जन्म के आधे घंटे के अंदर अगर शिशु को स्तनपान करा दिया जाये तो वह जीवन भर कई बीमारी से बच सकता है. मां का पहला पीला गाढ़ा दूध नवजात के लिए कई वैक्सीन का काम करता है. स्तनपान जहां नवजात के लिए वरदान है, वहीं मां के लिए भी लाभकारी है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:48 AM

भागलपुर : जन्म के आधे घंटे के अंदर अगर शिशु को स्तनपान करा दिया जाये तो वह जीवन भर कई बीमारी से बच सकता है. मां का पहला पीला गाढ़ा दूध नवजात के लिए कई वैक्सीन का काम करता है. स्तनपान जहां नवजात के लिए वरदान है, वहीं मां के लिए भी लाभकारी है. एक तो दोनों के बीच ममता का रिश्ता और मजबूत होता है दूसरा मां कई रोगों से बची रहती है. स्तनपान को लेकर जागरूकता पैदा करने विश्व स्तनपान का सप्ताह चल रहा है. महिलाओं में इसको लेकर जागृति जगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शिशु के जन्म के आधे घंटे के बाद स्तनपान कराने से बच्चा कई रोगों से बच सकता है.

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार कहते हैं, अगर बच्चा सामान्य रूप से हुआ है तो आधे घंटे के अंदर और सर्जरी से हुआ है तो एक घंटे के अंदर बच्चे को स्तनपान कराना जरूरी है. मां का पीला गाढ़ा दूध नवजात के लिए वैक्सीन का काम करता है. : डॉ राकेश कहते हैं सामान्य प्रसव के बाद अगर बच्चे को आधे घंटे के अंदर स्तनपान नहीं कराया जाता है, तो यह घातक हो सकता है. सूगर लेबल घट जाता है जिसके बाद नवजात कई बीमारी का शिकार हो सकता है.

Next Article

Exit mobile version