बढ़ी तल्खी : विधायक व डिप्टी मेयर के बीच वार-पलटवार तेज

कांग्रेस नेता बोलीं- एक वार्ड तो संभाल नहीं पाते, चले विधायक के काम का ब्योरा मांगने भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के बयान पर, शनिवार को महिला कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है. प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश समन्वयक अनामिका शर्मा ने प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2018 3:49 AM

कांग्रेस नेता बोलीं- एक वार्ड तो संभाल नहीं पाते, चले विधायक के काम का ब्योरा मांगने

भागलपुर : विधायक अजीत शर्मा पर शुक्रवार को प्रेस वार्ता में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा के बयान पर, शनिवार को महिला कांग्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है. प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश समन्वयक अनामिका शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि, जहां तक विकास करने की बात है राजेश वर्मा अपने वार्ड में सफाई तक नहीं करा पाते. उनके वार्ड में जाने पर सिर्फ बदबू आती है. लोहापट्टी से सब्जी मंडी के रास्ते ही उनके वार्ड के सफाई की पाेल खोल देते हैं. जो अपने एक वार्ड को तो संभाल नहीं पाते, वो कैसे विधायक के कार्यों का ब्योरा मांगते हैं. उन्होंने कहा कि, जिन्हें नगर निगम में कोई वैधानिक अधिकार प्राप्त नहीं है और न ही एक हस्ताक्षर करने का, वह बयानबाजी कर रहे हैं.
प्रदेश समन्वयक ने कहा कि विधायक से सवाल करने का अधिकार सिर्फ जनता को है, जनता ने ही उन्हें विधायक बनाया है. भोलानाथ पुल पर फ्लाइ ओवर निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा जल्द एनओसी प्राप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि जनता को क्या जवाब देंगे. चुनाव के वक्त यह बयान डिप्टी मेयर का हास्यास्पद है. विधायक को प्रतिदिन हर वार्ड की जनता अपनी परेशानी बताती है, उनके समस्या का निष्पादन किया जाता है. यहां प्रतिदिन विधायक जनता से रूबरू होते हैं. एक साल हो गये, उनके नगर निगम में उप मेयर बने. इन एक साल में उनके द्वारा नगर निगम में उठा-पटक के अलावा और क्या किया है. शहर की स्थिति दयनीय है और नगर निगम में कुर्सी की लड़ाई लड़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं जनता को बताना चाहती हूं, कि यह उप मेयर नहीं बोल रहा, उनका पैसा बोल रहा है. वह किसी पार्टी के मुखबिर बनकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं और अपने पद का निवर्हन नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिसकी सियासी बुनियाद ही भ्रष्टाचार, बेईमान और फरेब पर टिकी है, उसे किसी से कोई प्रश्न पूछने का अधिकार नहीं है. प्रेस वार्ता में जिला महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, नगर अध्यक्ष पूजा साह सहित महिला कांग्रेस की सदस्य उपस्थित थीं. उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए छह सौ करोड़ स्वीकृत होने और योजना का कार्यान्वयन होने के बाद भी विधायक ने 17 बोरिंग की योजना को सीएम से लाये, जिसका कार्य प्रगति पर है. उसके अलावे बिजली व्यवस्था में सुधार के अलावे कई विकास के कार्य किये हैं.
हद न बतायें, विकास के सवाल का दें जवाब
प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश समन्वयक अनामिका शर्मा के अपने उपर दिये गये बयान का डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि, जनता को हद न बतायें, विकास के सवाल पर जवाब दें विधायक. उनकी मंडली अहंकार में डूबी है. मैंने तो खुली चुनौती दी है कि, विधायक विकास के मुद्दे पर आम जनता को जवाब दें. विधायक की तरफ से मोर्चा संभाली हमारी बड़ी बहन अनामिका शर्मा ने क्या मीडिया को विकास संबंधी सवाल का जवाब दिया? जनता को कोई भी भरमाने की कोशिश न करे. डिप्टी मेयर का पद क्या असंवैधानिक होता है? कहा गया कि एक पार्षद के रूप में विधायक से विकास कार्यों का हिसाब मांगने का मुझे हक़ नहीं, यह कैसे? आम आदमी को भी पूरा हक है कि, जिस प्रतिनिधि को उसने चुनकर भेजा है, उससे हिसाब मांगे. कांग्रेस की महिला ब्रिगेड ने मेरे द्वारा उठाये एक भी मुद्दे पर कोई बात नहीं कही. वे कह भी नहीं सकतीं. विधायक के पाले कहने को कुछ है नहीं. अगर चम्पनाला पुल और विक्रमशिला के सामानांतर पुल का भी क्रेडिट वे लेना चाहते हैं, तो समझा जा सकता है कि, कैसी राजनीति में वे विश्वास रखते हैं.
लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि, किसी भी जनप्रतिनिधि को दूसरे जन प्रतिनिधि का परिसीमन के आधार पर किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करना लोकतांत्रिक मर्यादा के खिलाफ है. यह शोभा नहीं देता है. मैं विधायक के बयान का निंदा करता हूं. डिप्टी मेयर का पद व्यवस्था के दृष्टिकोण से बनाया गया है. इसके लिए भी चुनाव होता है. लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version