भागलपुर : 50 हजार का इनामी प्रभाष यादव धराया
भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला और मधेपुरा के कोसी दियारे का आतंक 50 हजार के इनामी अपराधी प्रभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रविवार की सुबह बिहपुर थाने के कहारपुर स्थित प्रभाष के बासा पर एसटीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. एसपी निधि रानी ने […]
भागलपुर : नवगछिया पुलिस जिला और मधेपुरा के कोसी दियारे का आतंक 50 हजार के इनामी अपराधी प्रभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार की सुबह बिहपुर थाने के कहारपुर स्थित प्रभाष के बासा पर एसटीएफ व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. एसपी निधि रानी ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि प्रभाष यादव कई जघन्य अापराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. इसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार के इनाम का प्रस्ताव डीजीपी ने स्वीकृत किया था. इसकी आपराधिक गतिविधि नवगछिया के अलावा निकटवर्ती जिले खगड़िया, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया में भी थी.