आज तक ही रहेगा ट्रैफिक ब्लॉक लेकिन अधूरे काम को पूरा करने को क्लियर मिलेगा रास्ता
भागलपुर : एनएच 80 की बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए विभाग को सात दिनों की मिली ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि मंगलवार को पूरी हो जायेगी, लेकिन काम अब भी अधूरा है. जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक तो जैसे तैसे करायी जा रही मोटरेवुल कार्य पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज से भैना […]
भागलपुर : एनएच 80 की बिगड़ी हालत को सुधारने के लिए विभाग को सात दिनों की मिली ट्रैफिक ब्लॉक की अवधि मंगलवार को पूरी हो जायेगी, लेकिन काम अब भी अधूरा है. जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक तो जैसे तैसे करायी जा रही मोटरेवुल कार्य पूरा होने की उम्मीद है, लेकिन इंजीनियरिंग कॉलेज से भैना पुल तक काम होगा ही, यह गारंटी नहीं है. हालांकि, एनएच विभाग और ठेकेदार को इसकी फिक्र नहीं है. क्योंकि ट्रैफिक ब्लॉक हटा लेने के बाद भी उन्हें काम कराने के लिए रास्ता क्लियर मिलेगा.
भारी वाहन निर्माणाधीन कार्यों में बाधक नहीं बनेगा. कहलगांव भैना पुल का डायवर्सन डूब गया है. पुल पर बैरियर लगा है. भारी वाहन कहलगांव से जीरोमाइल नहीं पहुंच सकेगी. यानी, जबतक बरसात का मौसम रहेगा, तब तक जीरोमाइल और कहलगांव के बीच भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी.
इस कारण से इंजीनियरिंग कॉलेज-रमजानीपुर एनएच 80 के ठेकेदार को निश्चिंत होकर काम कराने का मौका मिलेगा और इसका वह पूरा फायदा उठाने के लिए भी तैयार है. विभाग अगर ध्यान दिया तो ठेकेदार कम समय में सड़क तैयार कर सौंप सकता है, वर्ना कछुए की चाल से सड़क समय पर नहीं बन सकेगी और एनएच 80 की रोड निर्माण को लेकर खींचतान रहेगा. बता दें कि सड़क दुरुस्तीकरण के लिए एक अगस्त से ट्रैफिक ब्लॉक मिला है.