संतनगर में पसरा मातमी सन्नाटा
भागलपुर :गंगा नदी में दो बहनों के डूबने से संतनगर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. देर शाम तक रेस्क्यू टीम अंजनी और पुष्पा को नदी में खोज नहीं पायी थी. इस कारण परिजन और ग्रामीणों की रही-सही उम्मीद की खत्म हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही दोनों बहनें अपनी मां […]
भागलपुर :गंगा नदी में दो बहनों के डूबने से संतनगर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. देर शाम तक रेस्क्यू टीम अंजनी और पुष्पा को नदी में खोज नहीं पायी थी. इस कारण परिजन और ग्रामीणों की रही-सही उम्मीद की खत्म हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही दोनों बहनें अपनी मां के साथ रांची से गांव आयी थी. गांव के माहौल दोनों बहनों को खूब भा रहा था. दोनों बहनें पढ़ लिख कर देश की सेवा करना चाहती थी.
मां ने किया था मना. जब अंजनी और पुष्पा गंगा नदी नहाने के लिए जा रही थी, तो उसे उसकी मां ने मना किया था. लेकिन दोनों ने मां की बात नहीं मानी. ग्रामीणों ने बताया कि अंजनी और पुष्पा तैरने नहीं जानती थी. इस कारण नदी में डूब गयी. दोनों के साथ गयी खुशबू भी तैरना नहीं जानती थी. इस कारण नहाने के क्रम में तीनों डूब गयी. वह तो किस्मत अच्छी थी कि खुशबू बच गयी. घटना के बाद दोनों बच्चियों का मां का रो-रो कर बुरा हाल है. गोपाल मंडल को तीन पुत्र और दो पुत्री है.