अंतिम दिन भी उमड़ी छात्रों व अभिभावकों की भीड़
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से कचहरी चौक स्थित होटल राजहंस में आयोजित कैरियर व एजुकेशन फेयर में दूसरे दिन रविवार को भी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ उमड़ी. देश भर के विभिन्न संस्थानों के स्टॉलों पर भागलपुर व आसपास के अन्य जिलों से आये लोगों ने कैरियर व एजुकेशन से संबंधित जानकारी ली. […]
भागलपुर : प्रभात खबर की ओर से कचहरी चौक स्थित होटल राजहंस में आयोजित कैरियर व एजुकेशन फेयर में दूसरे दिन रविवार को भी छात्र-छात्राओं व अभिभावकों की भीड़ उमड़ी. देश भर के विभिन्न संस्थानों के स्टॉलों पर भागलपुर व आसपास के अन्य जिलों से आये लोगों ने कैरियर व एजुकेशन से संबंधित जानकारी ली.
इससे उन्हें अपना कैरियर चुनने में सहायता मिलेगी. साथ ही छात्र-छात्राओं ने अपनी रुचि व कोर्स के अनुसार प्रवेश लेने के लिए संस्थानों का चयन किया. एजुकेशन फेयर में पंजीयन फार्म भर ड्रॉप बॉक्स में डाले जाने के बाद शनिवार को हुए लकी ड्रा में विजेता घोषित हुए लोगों ने होटल राजहंस आ कर अपना उपहार प्राप्त किया और प्रभात खबर को धन्यवाद दिया.