दक्षिणी शहर : 54 घंटे बाद लौटी बिजली

शाम 6.20 बजे से बिजली आपूर्ति हुई सामान्य भागलपुर : रेलवे लाइन पार इलाके में 54 घंटे बाद यानी, रविवार शाम 6.20 बजे से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. शनिवार रात 9.15 बजे से दो घंटे पर आधा घंटे बिजली मिल रही थी, जिससे मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर के हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी बनी हुई थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2014 5:53 AM

शाम 6.20 बजे से बिजली आपूर्ति हुई सामान्य

भागलपुर : रेलवे लाइन पार इलाके में 54 घंटे बाद यानी, रविवार शाम 6.20 बजे से बिजली आपूर्ति सामान्य हुई. शनिवार रात 9.15 बजे से दो घंटे पर आधा घंटे बिजली मिल रही थी, जिससे मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर के हजारों उपभोक्ताओं को परेशानी बनी हुई थी. रविवार सुबह पांच बजे विक्रमशिला फीडर की आपूर्ति लाइन गड़बड़ाने के कारण दो घंटे पर आधा घंटा भी बिजली नहीं मिली.

लाइन दुरुस्त करने के बाद मोजाहिदपुर जेइइ की ओर से शट डाउन लिया गया, जिससे लोगों की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इससे पहले शुक्रवार दोपहर से लेकर शनिवार रात 9.15 बजे तक तो बिजली को लेकर त्रहिमाम मचा रहा. अलीगंज विद्युत उपकेंद्र में पांच के स्थान पर 10 एमवीए का ट्रांसफारमर लगाने के कारण शुक्रवार दोपहर 12 बजे से बिजली काट दी गयी थी.

शनिवार रात 10 बजे से रविवार शाम करीब छह बजे तक ट्रांसफारमर चार्ज किया जाता रहा. इस कारण मिरजानहाट, विक्रमशिला, हबीबपुर, कजरैली, आकाशवाणी, पटलबाबू फीडर के लाखों लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा है. रेलवे लाइन के पार ग्रामीण इलाके को तीन दिन पर बिजली मिली है. कजरैली, हबीबपुर, आकाशवाणी आदि फीडर के लोगों को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे से ही बिजली नहीं मिल रही थी.

Next Article

Exit mobile version