पुलिस की दबिश के बाद मेयर व पार्षद हुए भूमिगत
भागलपुर : कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड में आरोपी मेयर दीपक भुवानियां और पार्षद संजय सिन्हा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की दबिश बढ़ती जा रही है. हालांकि दोनों आरोपी गिरफ्तारी के भय से भूमिगत हो गये हैं. दोनों का मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बता रहा है. पुलिस अपने मुखबिरों के जरिये दोनों का […]
भागलपुर : कांग्रेस नेता दिवेश सिंह हत्याकांड में आरोपी मेयर दीपक भुवानियां और पार्षद संजय सिन्हा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की दबिश बढ़ती जा रही है. हालांकि दोनों आरोपी गिरफ्तारी के भय से भूमिगत हो गये हैं.
दोनों का मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर बता रहा है. पुलिस अपने मुखबिरों के जरिये दोनों का पता लगा रही है. मोबाइल का लोकेशन भी खंगाला जा रहा है. अंतिम लोकेशन दोनों का कहां है, पुलिस अभी इसका खुलासा नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि मेयर के पैतृक गांव बांका में भी पुलिस नजर बनाये हुए हैं.
डायरी पूरी, आज वारंट के लिए अर्जी : दिवेश सिंह हत्याकांड में पुलिस ने डायरी लिखने का काम पूरा कर लिया है. संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को पुलिस इस मामले में मेयर और पार्षद की गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी.
पुलिस ने इसकी तैयारी कर ली है. इसलिए डायरी लिखने का काम आनन-फानन में रविवार को पूरा कर लिया गया. उधर, मेयर और पार्षद की ओर से जारी अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी.
शाम में उड़ी गिरफ्तारी की अफवाह : रविवार शाम अचानक मेयर की गिरफ्तारी की अफवाह उड़ी. कहने वालों ने कहा कि मेयर को ढाका मोड़ के पास गिरफ्तारी कर लिया गया है. बांका पुलिस ने इस गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभायी. लेकिन इस मामले में कोई सच्चई नहीं थी. दूसरी ओर इस बात की भी चर्चा जोरों पर है कि मेयर पटना में एक राजनेता की शरण में हैं.
हालांकि पुलिस के कोई अधिकारी मेयर प्रकरण पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. क्योंकि आइजी ने पहले से अधिकारियों को प्रेस में बयान न देने के लिए पत्र जारी कर दिया है.