रनवे पर जलजमाव, चहारदीवारी टूटी, मैदान बना चरागाह
भागलपुर : भागलपुर के इकलौते हवाई अड्डा को भी प्रशासन सुरक्षित नहीं रख पा रहा है. दक्षिणी मोहल्ले की तरफ से इसकी चहारदीवारी में लोगों ने तीन जगहों पर तोड़कर रास्ते बना दिये हैं, ताकि इसे आसानी से पार किया जा सके और हवाई अड्डा का शौच व रास्ते के लिए इस्तेमाल हो सके. रनवे […]
भागलपुर : भागलपुर के इकलौते हवाई अड्डा को भी प्रशासन सुरक्षित नहीं रख पा रहा है. दक्षिणी मोहल्ले की तरफ से इसकी चहारदीवारी में लोगों ने तीन जगहों पर तोड़कर रास्ते बना दिये हैं, ताकि इसे आसानी से पार किया जा सके और हवाई अड्डा का शौच व रास्ते के लिए इस्तेमाल हो सके.
रनवे पर जलजमाव रहता है और पूरा मैदान मवेशियों का चरागाह बना हुआ है. अभी दियारा क्षेत्र में गंगा में पानी बढ़ जाने से मवेशियों को चारे की दिक्कत हो गयी है. इस कारण भी हवाई अड्डा में मवेशियों की संख्या बढ़ गयी है. अचानक किसी जहाज को उतारना पड़े, तो जहाज को कुछ घंटे के लिए हवा में ही रखना होगा.