20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहां है जीरो टॉलरेंस, सीएम इस्तीफा दें : बुलो मंडल

भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने मुजफ्फरपुर कांड व सृजन मामले को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को इस पूरे प्रकरण की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए. इन सब कांडों […]

भागलपुर : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने मुजफ्फरपुर कांड व सृजन मामले को लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार को इस पूरे प्रकरण की नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा दे देना चाहिए.
इन सब कांडों के बाद सुशासन की बात करना बेमानी है. जो सरकार खजाना लुटवाये और बच्चियों की सिसकियों को लेकर असंवेदनशील रहे, आखिर वह सरकार कैसी. सांसद ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता सरकार को उखाड़ फेंके. सीएम सुशासन की बात करते हैं. लेकिन मुजफ्फरपुर कांड व सृजन में लूट क्या है. वे बातें तो जीरो टॉलरेंस की करते हैं, लेकिन सृजन मामले में एसआइटी से लेकर सीबीआइ जांच तक संदेह के दायरे में है.
असल आरोपियों को बचाने की कोशिश हो रही है. क्या यह यकीन करने लायक बात है कि सरकार का खजाना लुटता रहा और पता ही नहीं चला. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में वहशी ब्रजेश ठाकुर जैसे लोग कैसे पैदा हुए, किसने उन्हें पाला-पोसा. यह जनता को पता होना चाहिए. सब कुछ जानते हुए भी मंजू वर्मा रिपोर्ट दबा कर अपनी कुर्सी पर चिपकी थीं.
सुप्रीम कोर्ट के डंडे के बाद इस्तीफा देने के अपने कदम को अब नैतिकता बता रही हैं. सरकार को बताना होगा कि बच्चियों के जिस्म को लुटने-खसोटने वाले कौन हैं. बताना होगा कि सृजन में किसे बचाने की कोशिश हो रही है. राजद इसे लेकर आंदोलन करेगा. जनता के एक-एक पैसे का हिसाब लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें