जल जमाव से बढ़ा मच्छरों का प्रकोप नगर निगम नहीं करा रहा फॉगिंग
भागलपुर : बरसात के मौसम में जल जमाव के साथ गंदगी फैलने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भोलानाथ पुल, शीतला स्थान रोड, लोहापट्टी और सूता पट्टी में पूरा जल-जमाव बारिश के समय हो जाता है. लेकिन मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम के द्वारा फॉगिंग मशीन […]
भागलपुर : बरसात के मौसम में जल जमाव के साथ गंदगी फैलने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भोलानाथ पुल, शीतला स्थान रोड, लोहापट्टी और सूता पट्टी में पूरा जल-जमाव बारिश के समय हो जाता है.
लेकिन मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम के द्वारा फॉगिंग मशीन से छिड़काव किया नहीं जा रहा है. जिससे शाम होते ही लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. नगर निगम आठ साल पहले एक बड़े और छोटे मशीन छिड़काव के लिए खरीदा गया था, लेकिन लगातार बीस दिन भी मशीन से आजतक छिड़काव नहीं हो पाया है.