profilePicture

हरी सब्जी तीन गुनी तक हो गयी महंगी, आटा का दाम बढ़ा

भागलपुर : सावन आते ही हरी सब्जियां महंगी हो गयी. सब्जियों की कीमत तीन गुनी तक बढ़ गयी है. लिहाजा खाने की थाली से हरी सब्जी गायब होने लगी है. सब्जी विक्रेता मुन्ना ने बताया कि सावन में नॉनवेज लगभग बंद हो गया है. अधिकतर लोग शाकाहारी भोजन ले रहे हैं. इससे हरी सब्जियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2018 6:08 AM
an image
भागलपुर : सावन आते ही हरी सब्जियां महंगी हो गयी. सब्जियों की कीमत तीन गुनी तक बढ़ गयी है. लिहाजा खाने की थाली से हरी सब्जी गायब होने लगी है. सब्जी विक्रेता मुन्ना ने बताया कि सावन में नॉनवेज लगभग बंद हो गया है. अधिकतर लोग शाकाहारी भोजन ले रहे हैं. इससे हरी सब्जियों की खपत बढ़ गयी है. साथ ही बारिश में लत खराब होने से हरी सब्जियों की उपज भी कम हो गयी है. मांग बढ़ने और आपूर्ति कम होने से हरी सब्जियों की कीमत बढ़ गयी है.
मनमाने दाम वसूलते हैं विक्रेता
दियारा क्षेत्र में गंगा का पानी बढ़ने से लत डूब गये हैं. ऊंचे स्थानों पर सब्जियों की फसल नहीं डूबी है, लेकिन उत्पादन कम हो रहा है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहे जैसे आदमपुर, तिलकामांझी, मंदरोजा आदि में सब्जी दुकानदार ग्राहकों से मनमाने दाम वसूल रहे हैं. मुख्य सब्जी मंडी में भी महंगाई का असर है.
एक से दो रुपये तक बढ़ गया है दाम
किराना कारोबारी विनोद जैन ने बताया कि पहले आटा व मैदा का दाम 900 से 950 रुपये प्रति 50 किलो था, वही बढ़कर 1050 रुपये हो गया है. दरअसल गेहूं उत्पादन क्षेत्रों में ही दाम बढ़ गया है. इससे यहां पर दाम बढ़ाना पड़ा. खुदरा किराना दुकानदार विक्रम कानोडिया ने बताया कि पहले जो आटा 23-24 रुपये किलो बिक रहे थे, वही अब 24-25 रुपये किलो बिक रहे हैं. एक-दो रुपये प्रति किलो दाम में वृद्धि हुई है.

Next Article

Exit mobile version