14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल गृह (बालक) में 42 में कई थे कुपोषित तो कुछ टीबी व मानसिक परेशानी के शिकार, कुछ के शरीर पर खरोंच भी

भागलपुर : मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को बालक गृह के बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई. पांच सदस्यीय टीम में मायागंज अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट सह मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, सदर अस्पताल के डाॅ राकेश कुमार, डॉ प्रियंका व डॉ आभा शामिल थी. टीम ने […]

भागलपुर : मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को बालक गृह के बच्चों की स्वास्थ्य जांच हुई. पांच सदस्यीय टीम में मायागंज अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट सह मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, सदर अस्पताल के डाॅ राकेश कुमार, डॉ प्रियंका व डॉ आभा शामिल थी. टीम ने एक-एक बच्चों के स्वास्थ्य जांच की. उनसे इलाज के बारे में पूछा, तो जांच करके बाहर आयी टीम के अनुसार, बालक गृह के 42 बच्चों में कुछ बच्चे कुपोषण के शिकार थे. खानपान के बारे में उनसे पूछा गया. बच्चों की जांच में टीबी व मानसिक परेशानी के शिकार बच्चे मिले.

हालांकि इन बच्चों का इलाज चलने के बारे में बताया गया. टीम की जांच में 20 बच्चे मानसिक परेशानी, तीन बच्चों को टीवी की बीमारी थी. तीन कुपाेषित बच्चे मिले. कुछ बच्चों से टीम ने बातचीत की तो पता चला कि कुछ मंद बुद्धि व अति चंचलता और मिर्गी से पीड़ित थे. परिसर में स्वच्छता की कमी से कुछ बच्चे चर्म रोग व अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. कुछ के शरीर पर खरोंचे थी. बताया गया कि बच्चों की मारपीट में ऐसा हुआ. तीन बच्चे मूक बधिर थे, जो अपना घर-पता नहीं बता सके, इससे उनकी जानकारी नहीं मिल सकी.

जरूरी हुई, तो फिर से जायेगी मेडिकल टीम :बालिका गृह की जांच करने शनिवार को सीएस डॉ विजय कुमार के निर्देश पर गठित टीम पहुंची. सीएस डॉ विजय कुमार ने बताया जांच के दौरान बच्चों की बीमारी सामने आयी है. यहां के बच्चे टीबी, मानसिक और चर्म रोग से ग्रसित हैं. कुछ बच्चों के हाथ-पांव में दाग मिला है. गहन जांच की जा रही है. जरूरी हुआ तो एक बार फिर से मेडिकल टीम गठित कर बालिका गृह भेजा जायेगा.
किसने किया हस्ताक्षर: 378.82 करोड़ रुपये की फर्जी निकासी के लिए, रहस्य बरकरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें