जेएलएनएमसीएच में परेशान मरीज ने कूद कर दी जान
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने शुक्रवार देर रात सीढ़ी से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरीज की पहचान जवारीपुर निवासी तेतर यादव के रूप में हुई. पिछले कुछ दिनों से तेतर चर्म रोग विभाग में भर्ती था. खुजली जनित अन्य चर्म रोग का शिकार था. इन बीमारियों के कारण वह काफी परेशान […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने शुक्रवार देर रात सीढ़ी से कूदकर आत्महत्या कर ली. मरीज की पहचान जवारीपुर निवासी तेतर यादव के रूप में हुई. पिछले कुछ दिनों से तेतर चर्म रोग विभाग में भर्ती था. खुजली जनित अन्य चर्म रोग का शिकार था. इन बीमारियों के कारण वह काफी परेशान था. परिवारवाले तीनों वक्त का खाना खिलाने आते थे. कुछ देर साथ गुजारते थे और वापस चले जाते थे. वार्ड में इलाज करा रहे नवल किशोर सिंह ने बताया कि तेतर खुजली से परेशान था.
इसके पूरे शरीर में घाव हो गया था. रात जग कर गुजारता था. दवा का कोई असर नहीं हो रहा था. इससे वह तनाव में रहता था. शुक्रवार रात तेतर बेड से काफी देर से गायब था. वार्ड में भर्ती मरीजों ने उसे खोजना आरंभ किया. लेकिन वह विभाग के आसपास नहीं मिला. पता चला सर्जरी विभाग के पास बनी सीढ़ी से कूदकर किसी मरीज ने आत्महत्या कर ली है. उसकी पहचान तेतर के रूप में की गयी. वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि